बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 4 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 4 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 4 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 4 घंटे पहले

यूपीनेडा की बैठक में करोड़ों का निवेश प्रस्ताव पास

Blog Image

उत्तर प्रदेश नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण की एक बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। इस बैठक में जैव ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 325 करोड़ रूपये के सात निवेश प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। अपर मुख्य सचिव, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत की अगुआई में हुई बैठक में इन सभी प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

आपको बता दें कि इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई, लेकिन केवल 7 ही को मंजूरी मिली है। जैव ऊर्जा के क्षेत्र में 46 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्राप्त हो चुके है। यूपी जैव ऊर्जा नीति 2022 के तहत इस क्षेत्र को जोर शोर से बढ़ावा दिया जा रहा है। 

इन प्रस्तावों को दी गई हरी झंडी 

शुक्रवार को जिन प्रस्तावों को हरी झंडी मिली है, उसमें कम्प्रेस्ड बायो गैस के चार प्रस्ताव है। जिसमें 283 करोड़ रूपये का निवेश होगा। इसके तहत गोरखपुर और मुजफ्फरनगर में संयत्र लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मेसर्स ग्रीन हाउस प्राइवेट लिमिटेड लगभग 32 करोड़ रूपये, मेसर्स सर्किल सीबीजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 62 करोड़ रूपये और मेसर्स इंडियन आयल लगभग 164 करोड़ रूपये का निवेश करेगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें