बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 13 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 13 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तरह बुंदेलखंड में बनेगी औद्योगिक टाउनशिप

Blog Image

बुंदेलखंड के विकास के लिए प्रयासरत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुंदेलखंड में बनाएगी औद्योगिक टाउनशिप। बुंदेलखंड  के लिए बनने जा रहा औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी बीड़ा। नोएडा व ग्रेटर नोएडा की तरह ही औद्योगिक  व्यवसायिक सिटी विकसित करेगा। इसके दायरे में 5000 हेक्टेयर जमीन आएगी। इसका केंद्र पहले चरण में झांसी में होगा। बाद में अन्य जिलों के कुछ हिस्से नए बनने वाले प्राधिकरण के दायरे में आएंगे। औद्योगिक विकास विभाग ने इस प्रस्तावित प्राधिकरण के गठन की रूपरेखा तैयार कर ली है।  कैबिनेट की बैठक में इसे जल्द पारित कराया जाएगा।

यूपीसीडा के CEO होंगे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक-

इस प्राधिकरण के बोर्ड में यूपीसीडा के सीईओ को भी नवगठित प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा बोर्ड में झांसी मंडल के नगर आयुक्त, झांसी के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी शामिल होंगे। इस तरह के प्राधिकरण बनाने का ऐलान पहले किया गया गया। यूपी सरकार की योजना है कि बीडा को औद्योगिक कामर्शियल व रेजिडेंशियल टाउनशिप नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर तैयार किया जाए। 

डिफेंस कॉरिडोर से अलग होगी बीडा की जमीन-

आपको बता दें कि डिफेंस कॉरिडोर में तो रक्षा इकाइयां लगनी हैं अन्य औद्योगिक इकाईयों के लिए यह प्राधिकरण डिफेंस कॉरिडोर के बाहर जमीन उपलब्ध कराएगा। ताकि गैर रक्षा औद्योगिक इकाइयां भी लग सकें और मौजूदा निवेश परियोजनाओं को बढ़ावा मिल सके। बुंदेलखंड में झांसी ही सर्वाधिक विकसित जिला माना जाता है इसलिए बीडा का मुख्यालय यहीं होगा। पहले चरण में 1000 एकड़ जमीन को लेकर काम शुरू किया जाएगा यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी के मुताबिक यह प्राधिकरण यूपी डिफेंस कॉरिडोर वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे पर बनने वाले 2 औद्योगिक गलियारों में आने वाले उद्योगों के विकास के लिए सहायक होगा। इससे समूचे बुंदेलखंड के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें