बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 4 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 4 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 4 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 4 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 4 घंटे पहले

भारत ने कसी पाकिस्तान पर आर्थिक नकेल! वित्त मंत्री ने ADB के डायरेक्टर से की ये मांग...

Blog Image

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मदद पर कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

पाकिस्तान की आर्थिक मदद रोकने के लिए भारत ने की मांग

वित्त मंत्री सीतारमण ने सोमवार (5 मई) ADB के डायरेक्टर मसाटो कांडा से मुलाकात की और पाकिस्तान को मिल रही आर्थिक मदद घटाने पर जोर दिया। उन्होंने इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेटी से भी इस मुद्दे पर चर्चा की। भारत का कहना है कि पाकिस्तान को मिल रहा विदेशी फंड सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद को पोषित करने में उपयोग हो रहा है।

FATF की ग्रे लिस्ट में फिर से भेजने की तैयारी

भारत अब फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के जरिए पाकिस्तान को घेरने की योजना बना रहा है। भारत का प्रयास है कि पाकिस्तान को दोबारा ग्रे लिस्ट में डाला जाए ताकि उस पर आर्थिक और कूटनीतिक दबाव बने। इसके लिए भारत यूरोपीय देशों के साथ बातचीत कर रहा है।

IMF मीटिंग में भारत की सख्त आपत्ति

IMF की 9 मई को होने वाली अहम बैठक में पाकिस्तान को दिए जा रहे 1.3 बिलियन डॉलर (करीब ₹11,000 करोड़) के क्लाइमेट रेजिलिएंस लोन और 7 अरब डॉलर के राहत पैकेज की समीक्षा होनी है। भारत ने इस लोन पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि पाकिस्तान इन फंड्स का दुरुपयोग कर सकता है। हालांकि, IMF ने भारत की आपत्ति को अस्वीकार कर दिया है और निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोन रिव्यू को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इस बैठक में भारत की ओर से परमेश्वरन अय्यर प्रतिनिधित्व करेंगे, जिन्हें हाल ही में IMF बोर्ड में अस्थायी डायरेक्टर के रूप में नामित किया गया है।

पाकिस्तान को चौतरफा घेरने की रणनीति

भारत ने यह स्पष्ट किया है कि वह IMF, वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक जैसी वैश्विक संस्थाओं से पाकिस्तान को दी जा रही आर्थिक मदद पर दोबारा विचार करने की मांग करता रहेगा। भारत के अनुसार, पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता यदि आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्तेमाल हो रही है, तो इसे रोकना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है। वित्त मंत्री का यह रुख साफ इशारा करता है कि भारत अब सिर्फ सैन्य या राजनयिक नहीं, बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को घेरने की रणनीति पर भारत का जोर

भारत का यह कड़ा रुख न केवल आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति को दर्शाता है, बल्कि यह भी साफ करता है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की फंडिंग पर सवाल उठाकर उसे अलग-थलग करने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें