बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 4 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 4 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 4 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 4 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 4 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 4 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 4 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 2 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

भारतीय स्टॉक मार्केट में आई गिरावट! जानिए किन कारणों ने बनाया बाजार को कमजोर...

Blog Image

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार दबाव में रहा। आज यानी मंगलवार को बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई, जहां सेंसेक्स 300 से अधिक अंकों तक लुढ़क गया। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार मजबूती हासिल करने में असफल रहा और लाल निशान पर ही बंद हुआ। सेंसेक्स 96.01 अंक गिरकर 72,989.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 36.65 अंक की गिरावट के साथ 22,082.65 पर आ गया।

  • इंट्राडे लो: कारोबार के दौरान सेंसेक्स 452.4 अंक तक लुढ़का, जबकि निफ्टी 21,974.45 तक गिरा।

बाजार पर गिरावट की बड़ी वजहें

  • वैश्विक बाजारों में कमजोरी: अमेरिका और यूरोप के शेयर बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।
  • विदेशी निवेशकों की बिकवाली: एफआईआई (FII) ने सोमवार को 4,788.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
  • शुल्क युद्ध की चिंता: वैश्विक व्यापारिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता बाजार पर दबाव बना रही है।

नुकसान में रहे ये बड़े शेयर

इन प्रमुख कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए:

  • बजाज फिनसर्व
  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज
  • नेस्ले इंडिया
  • एशियन पेंट्स
  • भारती एयरटेल
  • सन फार्मास्यूटिकल्स
  • इन्फोसिस
  • मारुति सुजुकी इंडिया
  • टाइटन
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज

हरे निशान में रहे ये स्टॉक्स

कुछ कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के बीच मजबूती दिखाई:

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • जोमैटो
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
  • अदाणी पोर्ट्स
  • पावर ग्रिड
  • टाटा स्टील
  • एचडीएफसी बैंक

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का असर

  • एशियाई बाजार: जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा।
  • यूरोपीय बाजार: शुरुआती कारोबार में दबाव में दिखे।
  • अमेरिकी बाजार: सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

कच्चे तेल में गिरावट

ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.37% की गिरावट के साथ 70.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।

बाजार में अनिश्चितता जारी

लगातार 10वें दिन निफ्टी की गिरावट बताती है कि बाजार अभी दबाव में है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक बाजारों की कमजोरी भारतीय शेयर बाजार को प्रभावित कर रही है। निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें