बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 13 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 12 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 10 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 10 घंटे पहले

सीएम योगी ने 94 शिक्षकों को किया सम्मानित, टैबलेट वितरण और स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ

Blog Image

पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती यानी शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में आज योगी आदित्यनाथ ने 94 शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके साथ ही शिक्षकों के लिए 2.09 लाख टैबलेट वितरण का शुभारंभ करने के साथ ही 18,381 स्मार्ट क्लास एवं  880 आईसीटी लैब का उद्घाटन भी किया। इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद रहीं। योगी ने कहा कि भारत माता के महान सपूत जिन्होंने शिक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वस्व न्योछावर किया ऐसे शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली जी को नमन। एक शिक्षक होकर देश के सर्वोच्च पद तक जाना एक आदर्श है। इसके साथ ही योगी ने कहा कि उन्होंने अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से देश को नई दिशा दी है।

75 परिषदीय और 19 माध्यमिक शिक्षक सम्मानित-

यूपी के 75 जिलों से चयनित 94 शिक्षकों को आज सीएम योगी ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। इसमें परिषदीय स्कूलों के 75 शिक्षकों को चयनित किया गया, जिसमें प्रत्येक जिले से एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक शामिल हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा 19 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। 

शिक्षकों के लिए टैबलेट वितरण का शुभारंभ-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शिक्षक दिवस के मौके पर टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके तहत प्रदेशभर के सभी परिषदीय स्कूलों के 2 लाख 9 हजार  शिक्षकों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे। जिससे कि शिक्षकों को ऑनलाइन सूचनाओं को प्राप्त करने के साथ ही रियल टाइम डेटा भी उपलब्ध हो सकेगा। 

स्मार्ट क्लास एवं 880 लैब का उद्घाटन-

आज सीएम योगी ने लखनऊ के लोकभवन में  प्रदेशभर के सभी परिषदीय स्कूल के लिए 18381 स्मार्ट क्लास और 880 आईटी लैब का भी उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और कंप्यूटर की जानकारी देने के लिए प्रदेशभर के सभी स्कूलों को स्मार्ट क्लास के रूप में तैयार किया गया है। इसके तहत बच्चों को चीजों को बेहतर तरीके से सीखने का मौका मिलेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें