बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 13 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 13 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश के लिए प्रोत्साहन पाने को 6 महीने में करें आवेदन

Blog Image

उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश परियोजनाओं के लिए प्रोत्साहन पाने के लिए 6 महीने के अंदर आवेदन करना अनिवार्य है। आपको बता दें कि 6 महीने का समय दिशा निर्देश जारी होने की डेट से मानी जाएगी। इसको लेकर औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने 19 जून 2023 को विस्तृत गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइडलाइन को सभी जिलाधिकारियों,अपर मुख्य सचिव और मंडला आयुक्तों को भेजा गया है। गाइडलाइन के अनुसार उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के तहत प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए तमाम आवेदकों को दिशा-निर्देश जारी होने के 6 महीने के भीतर आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि इस दौरान प्राप्त सभी आवेदनों का परिक्षण कर एक साल के अंदर लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया जाएगा।

निवेशकों को दी गई मदद का ब्योरा होगा तैयार

उत्तर प्रदेश सरकार पिछले 6 साल में हुए निवेश और उसके एवज में निवेशकों को दी गई प्रोत्साहन राशि का पूरा लेखा-जोखा तैयार करने जा रही है। ऐसा करने के पीछे सरकार का यह उद्देश्य है कि पिछले 6 सालों में कितनी परियोजनाएं चालू होकर उत्पादन कर रही है। औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में भी विभिन्न विभागों को पत्र भेजा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें