बड़ी खबरें

भारत-चीन के संबंध दुनिया के लिए अहम, सीमा पर कम हुआ तनाव, वांग यी के साथ बैठक में बोले जयशंकर 9 घंटे पहले बोर्ड लगाकर बताएं-समोसे में कितना तेल, जलेबी में कितनी शक्कर:केंद्र सरकार का आदेश 8 घंटे पहले DGCA का आदेश- सभी बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच जांचें:अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर AAIB की रिपोर्ट के बाद फैसला 8 घंटे पहले आजम खान को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ भाषण के केस को ट्रांसफर करने की याचिका खारिज की 8 घंटे पहले यात्रियों को आसानी से मिल सकेगा तत्काल टिकट,कल से आधार OTP होगा जरुरी; एजेंट्स को बाद में मिलेगा मौका 8 घंटे पहले इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से जीता:193 रन नहीं बना सका भारत, सीरीज में 1-2 से पिछड़ा 8 घंटे पहले

मदरसा शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए योगी सरकार ईमानदारी से कर रही काम

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मदरसा शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए ईमानदारी से काम कर रही है। जिससे मदरसा शिक्षा में तेजी से सकारात्मक सुधार  स्पष्ट दिखाई दे रहा है। ऐसा कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवम एवं हज विभाग के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी का। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की हमारी योगी सरकार मदरसा शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए ईमानदारी से काम कर रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइंस और टेक्नोलॉजी तथा बच्चों को डिजिटली पावरफुल करने के लिए योगी सरकार ने सदैव सार्थक कदम उठाए हैं। हमारी सरकार के प्रयास से ही मदरसा शिक्षा में तेजी से सकारात्मक सुधार सभी को स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

मदरसों के छात्र छात्राएं भी पा रहे तकनीकी शिक्षा-

दानिश अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने और उन्हें परंपरागत शिक्षा के साथ ही आधुनिक शिक्षा दिए जाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मदरसों के छात्र छात्राएं भी अब तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर  रोजगार के नवीन अवसरों के अनुरूप खुद को तैयार कर रहे हैं।

हमारी जवाबदेही मुस्लिम समाज के प्रति-

योगी सरकार के मंत्री ने यूसीसी पर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य मुस्लिम संगठनों के विरोध को लेकर कहा, 'हमारी जवाबदेही मुस्लिम समाज के प्रति है, किसी संगठन के प्रति नहीं। गौरतलब है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की पिछले दिनों हुई एक बैठक में यूसीसी का पुरजोर विरोध करने का फैसला किया गया था। बोर्ड का मानना है कि भारत जैसे बहुसांस्कृतिक और विभिन्न धर्मों वाले देश में यूसीसी लागू करना यहां के लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। इसी के जवाब में मंत्री ने कहा हमारी जवाबदेही किसी संगठन के प्रति न होकर मुस्लिम समाज के प्रति है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें