बड़ी खबरें

कर्नल सोफिया बोलीं-ब्रह्मोस फैसिलिटी पर हमले का पाकिस्तानी दावा झूठा:S400 डिफेंस सिस्टम भी सुरक्षित 3 घंटे पहले भारत ने पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया:सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड तबाह 3 घंटे पहले पठानकोट में धमाके, बठिंडा समेत 4 जिलों में रेड अलर्ट 3 घंटे पहले

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की 67 हजार पदों को भरने की तैयारी, कब जारी होगा नोटिफिकेशन

Blog Image

उत्तर प्रदेश के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जो यूपी पुलिस में भर्ती होने की तैयारी में जुटे हुए हैं। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 62,624 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी है। यह पुलिस भर्ती नए साल यानी जनवरी 2024 से शुरू होगी। इनमें कॉन्स्टेबल के 52,699 पदों पर जनवरी के पहले हफ्ते मे ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकता है। भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी की चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। ऐसे में लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है।

यहां जारी होगा नोटिफिकेशन-

UPPBPB उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर सकता है। इसके साथ ही देश के प्रमुख अखबारों में भी विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। प्रकिया शुरू होने पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

कितने पदों पर होगी भर्ती-

बोर्ड की ओर से सिपाही के 52,699 पद, एसआई के 2469, जेल वार्डर के 2833 पद, रेडियो ऑपरेटर के 2430, कंप्यूटर ऑपरेटर के 927, लिपिक संपर्क के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 472, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 और कुशल खिलाड़ी कोटे से  521 पदों समेत कुल 67 हजार पदों को भरने की तैयारी है। यह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। 

शैक्षिक योग्यता एवं एग्जाम पैटर्न-

शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कॉन्सटेबल के लिए 12वीं पास, एसआई के लिए ग्रेजुएट युवा अप्लाई कर सकेंगे। कैंडिडेट्स को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए  बुलाया जाएगा। इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) से  होकर गुजरना होगा। पीएसटी पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। आपको बता दें कि सेलेक्शन प्रोसेस की पूरी डिटेल, लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम और पीएसटी के लिए शारीरिक मानकों सहित, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें