बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 14 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 12 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 12 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 12 घंटे पहले

UPSSSC ने (PET) की आंसर-की जारी, 15 नवंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

Blog Image

उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यानी  PET की आंसर-की जारी कर दी है। लंबे इंतजार के बाद उम्मीदवार पीईटी प्रोविजनल आंसर की देख सकते हैं। जो उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। PET आंसर-की से उम्मीदवार अपने नंबरों का अनुमान लगा सकते हैं। साथ ही जो उम्मीदवार इस किसी आंसर से संतुष्ट नहीं है। ऑफिशियल पर दी गई तारीख के अंदर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर रोल नंबर दर्ज  करके आपत्ति विंडो पर लॉग इन करना होगा। फिर जिस प्रश्न पर आपत्ति उठानी है उसे चुनें और अपनी आपत्ति दर्ज कराएं। 

कैसे करें चेक-

आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर Notice Board के लिंग पर क्लिक करें।
इसके बाद UPSSSC Preliminary Examination Test PET 2023 Exam Answer Key के लिंक पर जाना होगा।आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा। 
अपने सेट के अनुसार, आंसर की चेक करें और प्रिंट लेकर रख लें। 

कब आएगा रिजल्ट?

आपको बता दें कि आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा। आंसर की पर मिलने वाले ऑब्जेक्शन को परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा सॉल्व किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होगा। रिजल्ट जारी करने से पहले कमीशन की ओर से फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर नजर रखें। इस परीक्षा में 20 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें