बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 10 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 10 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 8 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 8 घंटे पहले

यूपी की शिक्षा को मिला इंटरनेशनल टच! स्टूडेंट्स को मिलेगा रिसर्च का ग्लोबल प्लेटफॉर्म

Blog Image

उत्तर प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। गुरुवार को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित मोनाश यूनिवर्सिटी और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एक ऐतिहासिक MoU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। इस साझेदारी के अंतर्गत अब यूपी के शिक्षकों और छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में उच्च शिक्षा और रिसर्च के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। यह एमओयू शिक्षा की गुणवत्ता, नवाचार और वैश्विक दृष्टिकोण को बढ़ावा देगा।

मुख्यमंत्री ने साझेदारी को बताया 'ग्लोबल लर्निंग का नया द्वार'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा,

"उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को केवल डिग्री प्राप्ति का माध्यम नहीं मानती, बल्कि राज्य के समग्र विकास की नींव समझती है। यह साझेदारी युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी और हमारी शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग का नया अध्याय जोड़ेगी।"

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह समझौता NEP 2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के अंतर्गत किया गया है और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय इसका प्रमुख केंद्र बनेगा।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय बनेगा साझेदारी का क्रियान्वयन केंद्र

इस समझौते को धरातल पर उतारने की ज़िम्मेदारी गौतमबुद्ध नगर स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। सीएम योगी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने का निर्देश भी दिया।

मोनाश यूनिवर्सिटी: विश्वस्तरीय संस्थान से जुड़ाव

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 1958 में स्थापित मोनाश यूनिवर्सिटी में वर्तमान में 84,000 से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। यह विश्व की अग्रणी रिसर्च-आधारित यूनिवर्सिटीज़ में गिनी जाती है। विश्वविद्यालय के कुलपति हिंदी में दक्ष हैं और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पूर्व प्रवास के चलते स्थानीय सामाजिक-सांस्कृतिक समझ भी रखते हैं।

हर साल 30,000 टीचर्स की ट्रेनिंग

मोनाश यूनिवर्सिटी की ओर से प्रो. मनीषा ने बताया कि यूनिवर्सिटी हर साल लगभग 30,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करती है। इसमें युद्धग्रस्त क्षेत्रों जैसे अफगानिस्तान और म्यांमार के शिक्षक भी शामिल होते हैं। अब उत्तर प्रदेश के शिक्षक भी इसी तरह के उन्नत प्रशिक्षण का लाभ उठा सकेंगे।

पूर्व अनुभव भी रहा सफल

सीएम योगी ने इससे पहले वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ प्रदेश की सहभागिता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नया गठबंधन शिक्षा के वैश्विक मानकों की ओर एक और मजबूत कदम है।

शिक्षा के क्षेत्र में 'नया युग'

Project Jatayu की तरह अब शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश एक नया युग शुरू करने जा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय साझेदारी न केवल छात्रों के लिए, बल्कि शिक्षकों के लिए भी एक बड़ा अवसर है — जहां वे विश्वस्तरीय संसाधनों और प्रशिक्षण के ज़रिए खुद को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकेंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें