बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 7 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 6 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 6 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 6 घंटे पहले

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने नई टीम का किया ऐलान, पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यकों की बड़ी भागीदारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की बागडोर संभालने के करीब साढ़े तीन महीने बाद अजय राय ने अपनी यूपी टीम के 130 सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी टीम में क्षेत्रीय संतुलन साधाने की पूरी कोशिश की है। टीम में करीब 68% से ज्यादा भागीदारी पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों को दी गई है।

यूपी कांग्रेस कार्यकारिणी का ऐलान-

कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारिणी में 23 दलित, 22 मुसलमान और 44 ओबीसी वर्ग के नेताओं को शामिल किया है। इसके साथ ही सामान्य वर्ग में 12 ठाकुर, 16 ब्राह्मण, तीन भूमिहार सहित 41 लोगों को जगह दी गई है। कार्यकारिणी में निषाद, पाल सहित अन्य अति पिछड़ों पर भी जोर दिया गया है। टीम में युवा जोश बरकरार रखने के लिए 67% ऐसे पदाधिकारियों को जगह दी गई है जिनकी उम्र 50 साल से कम है। टीम में पुराने चेहरों पर दांव लगाने की बजाए नए चेहरों को मौका दिया गया है। 

80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान-

आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है। खास बात यह भी है कि लखीमपुर खीरी से 3 बार के लोकसभा सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा की बेटी पूर्वी वर्मा को टीम में जगह दी गई है। यही नहीं, पूर्व सांसद पीएल पुनिया के बेटे तुनज पुनिया को भी टीम में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले तनुज पुनिया का नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता में भी शामिल रहा है।

कांग्रेस ने 16 उपाध्यक्ष और 7 महासचिव किए नियुक्त-

यूपी की नई कांग्रेस कमेटी में उदयपुर चिंतन शिविर की घोषणाओं को लागू कर 68% भागीदारी पिछड़े और दलित नेतृत्व को दी गई हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों और महासचिवों की नियुक्ति हुई है। जिनमें सोहिल अंसारी, विश्व विजय सिंह, मकसूद खान, संजीव दरियाबादी, आलोक प्रसाद, शरद मिश्रा, राहुल राय, राघवेंद्र सिंह, राजकुमार रावत, मनीष मिश्रा, सुशील पासी, विदित चौधरी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, केशव चंद यादव, रिजवान कुरैशी, दिनेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष बने है। इसके अलावा अनिल यादव, विवेकानंद पाठक, राहुल रिछारिया, अंशु तिवारी, पूर्व पार्षद पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, जेपी पाल, सरिता पटेल, देवेंद्र सिंह को महासचिव बनाया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें