बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने लोकसभा से वापस लिया आयकर विधेयक, प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला 5 घंटे पहले बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप में 65 लाख नामों का अंतर, चुनाव आयोग ने बताई वजह; जानें 5 घंटे पहले यूपी सरकार के अध्यादेश से गठित समिति को निलंबित करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- नई कमेटी बनाएंगे 5 घंटे पहले

यूपी BJP अध्यक्ष ने सीएम बघेल पर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस ने अपनी सरकार में जल थल नभ सभी जगह किया भ्रष्टाचार

Blog Image

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला है। बघेल के ईडी पर दिए गए बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत मे कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जनक है। आजादी के बाद दशकों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान गढ़े हैं। जल से लेकर थल और नभ कोई ऐसी जगह नहीं बची है जहां पर इन्होंने भ्रष्टाचार न किया हो।

सीएम भूपेश बघेल ने पेश की नई नजीर-

भूपेंद्र चौधरी ने कहा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नई नजीर पेश की है। वो सत्ता में रहकर सट्टा कारोबार खेल रहे हैं। महादेव ऐप के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया गयाहै। 500 करोड़ रुपये से अधिक पैसा दिया गया है। ईडी की जांच में यह मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में नकदी लाने की जानकारी सामने आई, जिसपर कार्रवाई की गई है। ED ने पांच करोड़ की धनराशि बरामद की है। ईडी ने महादेव ऐप से जुड़ी कुछ बेनामी सम्पत्ति भी जब्त की है। ईडी ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए दिए गए पैसे-

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि मैं छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछता हूं कि छत्तीसगढ़ में हुए इस भ्रष्टाचार में उनका पैसा नहीं है? ईडी ने कहा है कि असीम दास ने स्वीकार किया है कि यह धनराशि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए खर्च करने के लिए लाई गई थी। महादेव एप के बेनामी खाते का भी पता चला है। जिसे जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। महादेव एप की धनराशि को छत्तीसगढ़ के नेताओं औरअफसरों को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पैसे दिए गए हैं।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें