बड़ी खबरें

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 9 घंटे पहले राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर के पास बसे इलाकों में ब्लैकआउट:जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट 8 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 'राष्ट्रीय एकता रैली' में लिया हिस्सा 8 घंटे पहले बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत 8 घंटे पहले पाकिस्तान ने जम्मू पर सुसाइड ड्रोन्स से किया हमला, एयरपोर्ट को बनाया निशाना 7 घंटे पहले

बिजनौर  में दर्दनाक कार हादसा, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

Blog Image

यूपी के बिजनौर से दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां नजीबाबाद में एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

कैसे हुआ हादसा-

बताया जा रहा है कि बिजनौर के कोतवाली मार्ग पर गुनियापुर के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे यह दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में मारे गए सभी मृतक जनपद अमरोहा के गांव सरकड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। 

मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र-

कोतवाली से नबाजीबाद की ओर आ रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार में सवार चारों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस को कार से एक मृतक की परविंदर नाम की आईडी भी मिली है। पुलिस अन्य की पहचान करने के लिए संपर्क कर रही है। सभी मृतक गांव सरकड़ा, बछराव अमरोहा निवासी बताए जा रहे हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें