बड़ी खबरें

पाकिस्तान सीमा के पास हवाई अभ्यास करेगी भारतीय वायु सेना 11 घंटे पहले पाकिस्तान से तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगी मॉक ड्रिल 11 घंटे पहले अशांत बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के वाहन पर हमला, मेजर सहित मारे गए 6 जवान 11 घंटे पहले लखनऊ-कौशांबी में युद्ध के दौरान बचने की दी गई ट्रेनिंग 11 घंटे पहले लखनऊ मेट्रो फेज-2 को मिली PIB की सहमति:कैबिनेट से मंजूर हो सकता है बजट 11 घंटे पहले

जिनकी बोलचाल नहीं थी वो बना रहे हैं मोर्चा- सीएम योगी

Blog Image

वाराणसी में आज CM योगी ने नीतीश कुमार और विपक्ष की महाबैठक पर जमकर निशाना साधा, योगी ने कहा कि मोदी जी जहां भारत को आगे बढ़ा रहे हैं वहीं विपक्ष उनको गिराने के लिए एक हो रहा है। सीएम योगी आज वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए जिसके बाद रोहनियां जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। योगी ने विपक्ष को आड़े हांथों लिया और कहा विपक्ष पीएम मोदी के खिलाफ लामबंद हो रहा है जिनकी बोलचाल नहीं थी वो अब मोर्चा बना रहे हैं। सभी कांग्रेस के साथ मिलकर देश के खिलाफ षड़यंत्र में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए ठीक नहीं होगा। 

योगी ने की पीएम मोदी की तारीफ-

जनसभा में सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, कि देश सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन से आगे बढ़ता है। पीएम मोदी का विदेश में भव्य स्वागत हुआ। अमेरिका में राष्ट्रपति, संसद और नागरिकों ने जो स्वागत किया उससे 140 करोड़ भारतीयों का दुनिया में गौरव बढ़ा है। योगी ने कहा, कि पीएम मोदी ने सुशासन का मॉडल दुनिया में पेश किया है। इसके चलते आज जिस देश में जाते हैं उसका सर्वोच्च सम्मान पीएम मोदी को मिल रहा है। उनके पहुंचने से आज दुनिया उसके लिए अभिभूत है। इसके साथ ही योगी ने कहा कि आज  वाराणसी में यातायात की सेवाएं, वायु सेवा, जलसेवा और सड़क सेवा के साथ रेल सेवा कई गुना बढ़ी है। हाईवे का जाल बिछ गया है। कोई कहीं से कभी काशी आ सकता है। वाराणसी से प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ समेत कई बड़े शहर फोरलेन  से जुड चुके हैं। ये सब पीएम मोदी और डबल इंजन की सरकार के चलते संभव हो सका है।

2024 में हर जगह खिलाएंगे कमल -

सीएम योगी ने कहा, आज हम पीएम मोदी का आभार जताने में जुटे हैं। हम कहते हैं कि पीएम मोदी आगे बढ़िए हम काशी के वासी आपके साथ हैं। 2024 में हर जगह कमल खिलाएंगे। इसके साथ ही योगी ने कहा कि अभी हालही में  G-20 समूह देशों से आए लोग काशी के सौंदर्य को देखकर अभिभूत थे। ये सब प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के चलते संभव हो पाया है।
काशी के सांसद भारत का विकास और सम्मान बढ़ा रहे हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें