बड़ी खबरें

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य गिरफ्तार, शराब घोटाले मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई एक घंटा पहले पीएम मोदी ने बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात; कहा- बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार NDA सरकार एक घंटा पहले नौसेना में शामिल हुआ पहला स्वदेशी डीएसवी 'आईएनएस निस्तार', कुछ ही देशों के पास है ये खास ताकत एक घंटा पहले भगवा गमछा पहन या 'अल्लाह' बोल आगजनी करने पर बोले सीएम योगी, 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते' एक घंटा पहले

यूपी में त्योहारों पर मिलेगी भरपूर बिजली, दिवाली दशहरा पर नहीं होगी कटौती

Blog Image

उत्तर प्रदेश में त्योहारों पर मिलेगी भरपूर बिजली। आने वाले दिनों के त्योहारों जैसे दशहरा और दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पावर कॉर्पोरेशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान किसी भी इलाके में कटौती नहीं की जाएगी। पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान भी शक्ति पीठों और धार्मिक स्थलों को निर्धारित शिड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

स्थानीय स्तर पर कम से कम कटौती के निर्देश- 

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सावधानी बरतें। स्थानीय  स्तर पर होने  वाली कटौती को कम से कम समय में ठीक करने के निर्देश दिए गये हैं। वोल्टेज कम या अधिक होने की शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाएं। अचानक कटौती से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की व्यवस्था कर लें।

पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश-

पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को सभी ट्रांसफार्मरों की जांच करने, वर्कशॉप में विभिन्न क्षमता के ट्रांसफार्मर रखने, टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने और विद्युत दुर्घटना से बचाव के लिए व्यवस्थाएं मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। जिससे आगामी त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई की जा सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें