बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 9 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 8 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 8 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 8 घंटे पहले

लखनऊ में एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत

Blog Image

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसकी उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब नाबालिक लड़का सुबह घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

 कार ने स्केटिंग के दौरान मारी टक्कर-

आपको बता दे कि यह हादसा जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने का है। जहां एडिशनल एसपी का इकलौता का बेटा नमिश/नामिश सुबह के समय स्केटिंग कर रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से नमिश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मंच गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

सीसीटीवी की मदद से की जा रही जांच-

बताया जा रहा है कि एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का नमिश इकलौता बेटा था। वह रोजाना अपने पर्सनल कोच के साथ स्केटिंग सीखने जाता था और घटना के समय भी नम‍िश पर्सनल कोच के साथ स्‍केट‍िंग सीख रहा था। वहीं हादसे को लेकर एडीसीपी अली अब्बास ने बताया कि स्केटिंग करने के दौरान हादसा हुआ है। आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच सफेद रंग कार दिखी है। उसकी तलाश में टीम को लगाया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें