बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

10 हजार करोड़ से यूपी के शहर होंगे स्मार्ट

Blog Image

केंद्र की मोदी और योगी सरकार के संयुक्त प्रयास से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लगभग 10 हजार करोड़ रूपये से यूपी के शहरों को स्मार्ट बनाए जाने का काम चल रहा है। उसी के अंतर्गत पिछले 6 साल से उत्तर प्रदेश के शहरों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी मिशन के तहत चाहे सीवरेज का प्रबंधन हो स्वच्छता, सुगम परिवहन, सड़क मार्ग के साथ ही स्ट्रीट लाइट, आईटी कनेक्टिविटी, डिजिटलीकरण और ई-गवर्नेंस और पर्यावरण को लेकर सरकार गांवों और शहरों का कायाकल्प कर रही है। इन्ही सुविधाओं के चलते तमाम शहर अपग्रेड हुए हैं। प्रदेश के आगरा और वाराणसी शहर देश के टॉप टेन शहरों में शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि यूपी के शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 10124 करोड़ की 542 परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से 4757 करोड़ रूपये के 343 कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि 199 कार्य को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। इनमें भी 2 हजार करोड़ की लागत से प्रदेश के 10 शहर आगरा अलीगढ़ बरेली झांसी कानपुर लखनऊ मुरादाबाद प्रयागराज सहारनपुर और वाराणसी में इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) और इंटलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) को एक्टीवेट किया गया है।

शहरों को सुरक्षित रखने में मददगार है ICCC- 
प्रयागराज कुंभ और उसके बाद कोविड काल में अपनी उपयोगिता साबित कर चुका ICCC अब प्रदेश के शहरों को सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो रहा है। आईसीसीसी के जरिए शहर भर में लगे हाई डेफिनिशन कैमरों की मदद से पूरे शहर पर नज़र रखी जा रही है। इसकी सहायता से न सिर्फ सुरक्षा में मदद मिल रही है बल्कि स्वच्छा की भी रियल टाइम जानकारी उपलब्ध हो रही है। योगी सरकार ने 28 करोड़ की लागत से प्रदेश स्तर पर भी क्लाउड आधारित स्मार्ट सिटी सेंट्रल डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम को एक्टीवेट कर दिया है जहां से राज्य के सभी बड़े शहरों की मॉनीटरिंग की जा रही है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें