बड़ी खबरें

गृह मंत्री शाह ने बुलाई अहम बैठक, सीमा और हवाई अड्डों की सुरक्षा की होगी समीक्षा 4 घंटे पहले सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें, भारत हर हाल में विजयी रहेगा 4 घंटे पहले भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण रोका गया IPL 3 घंटे पहले BCCI ने नहीं बताईं IPL की नई तारीखें, 12 लीग मैच होने बाकी 3 घंटे पहले

CBSE के 39 पदों पर निकली भर्ती, जल्द ही करें आवेदन

Blog Image

युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कुछ पदों के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया है। ये पद प्रिंसिपल, चीफ़, और सीनियर कंसल्टेंट के हैं। इन पदों पर 2 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है। 

28 नवंबर है आवेदन करने की अंतिम तिथि- 
आपको बता दे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 39 रिक्त पदों की घोषणा की है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 08 नवंबर 2023 से शुरू हो गई थी। अगर आप सीबीएसई में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो अभी भी आपके पास 5 दिनों का वक्त है। इसके बाद किसी ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार 28 नवबंर तक आवेदन कर सकते है। 

आवश्यक सूचना
सीबीएसई में नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले अनिवार्य योग्यता व अन्य जरूरी डिटेल्स cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसी के साथ बता दे कि प्रिंसिपल चीफ कंसल्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 55 साल तक होनी चाहिए।  साथ ही इनके पास संबंधित क्षेत्र में 10 साल का कार्यानुभव भी होना चाहिए। इनकी मासिक सैलरी 1,50,000-2,00,000 रुपये तक होगी। चीफ कंस्लटेंट पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 45 साल तक होनी चाहिए।  इन्हें हर महीने 1,20,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। 

CBSE के इन पदों पर निकली भर्ती- 
प्रिंसिपल चीफ कंसल्टेंट- 2 पद
चीफ कंसल्टेंट- 4 पद
सीनियर कंसल्टेंट- 7 पद
कंसल्टेंट- 26 पद

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें