बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत एक दिन पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत एक दिन पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी एक दिन पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म एक दिन पहले

सहारनपुर और हरियाणा के स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लेटर में लिखा-दिवाली को खून से रंग देंगे

Blog Image

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और हरियाणा के शहरों के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हरियाणा के जगाधरी स्टेशन मास्टर के पास डाक के जिरे एक लेटर आया है। जिसमें दावा किया गया है कि इसे लश्कर-ए-तैयबा ने लिखा है। लेटर में कहा गया है कि हम जम्मू-कश्मीर में हुई जिहादियों की मौत का बदला लेंगे। और इस बार दिवाली पर हम हरियाण को खून से रंग देंगे।

जीआरपी और आरपीएफ हुई अलर्ट-

धमकी भरे लेटर के मिलने के बाद से ही सहारनपुर में जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट  हो गई है और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है। लेटर में लिखा है, ''जम्मू-कश्मीर में जिहादियों से मौत का बदला हम 13 नवंबर को जगाधरी, अंबाला छावनी, पानीपत, करनला सोनीपत चंडीगढ़, कालका, सहारनपुर समेत हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। इसके साथ ही 15 नवंबर को जगाधरी में बने बिजली प्लांट सहित धार्मिक स्थलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस बार हम हरियाणा को दिवाली पर खून से रंग देंगे।

खुफिया एजेंजियां जांच में जुटी-

धमकी भरे लेटर के मिलने के बाद से जांच एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। खुफिया एजेंसियों ने जब इस पत्र का मिलान पूर्व में आए लेटरों से किया तो लिखाई एक जैसी नजर आई है। पेपर भी पुराना ही इस्तेमाल किया हुआ था। अब इस लिखाई को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है। वहीं लेटर में लिखे सभी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी जगह पर चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है।

सहारनपुर में चला चेकिंग अभियान-

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के दृष्टिगत जीआरपी व आरपीएफ के द्वारा संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिग एरिया, अंबाला की तरफ जाने वाली ट्रेन को चेक किया गया। साथ ही यात्रियों के लगेज एवं अन्य सामानों को भी चेक किया गया। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें