बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने लोकसभा से वापस लिया आयकर विधेयक, प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला 2 दिन पहले बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप में 65 लाख नामों का अंतर, चुनाव आयोग ने बताई वजह; जानें 2 दिन पहले यूपी सरकार के अध्यादेश से गठित समिति को निलंबित करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- नई कमेटी बनाएंगे 2 दिन पहले

यूपी में ऐतिहासिक होगी राहुल की न्याय यात्रा

Blog Image

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ाने के लिए प्लान तैयार कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी अविनाश पांडे के मुताबिक कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रही है। पार्टी प्रदेश में अपनी सक्रियता को बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर से लखनऊ की यात्रा सफल रही है। हर वर्ग का समर्थन मिला है। साथ ही अगली यात्रा यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा को सत्ता से हटाने का काम कांग्रेस ही करेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में संवाद कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। इसके तहत शीर्ष नेतृत्व का संदेश हर कार्यकर्ता तक पहुंचाएंगे। इसकी शुरुआत हो रही है। राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि यूपी की टीम ने 100 दिन में हर दिन बेहतर कार्य करने का लक्ष्य रखा है। 

11 से 18 तक कार्यशाला का आयोजन-

संगठन को गतिशील बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत 11 से 18 तक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 14 जनवरी को मणिपुर से राहुल की यात्रा शुरू होगी। इस दिन हर जिले में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। हर जिले में मशाल न्याय यात्रा निकलेगी। 15 को अयोध्या जायेंगे। हर जिले में बैठक होगी। यह काम 24 तक खत्म होगा। 26 को न्याय यात्रा के समर्थन में ब्लाक लेवल से यात्रा 24 से 25 फरवरी को राहुल गांधी की यात्रा यूपी में आएगी। उसमे सभी  कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह यात्रा ऐतिहासिक होगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें