बड़ी खबरें

ND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:लॉर्ड्स में दूसरी सेंचुरी लगाई 17 घंटे पहले IND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:100 रन पर आउट होने वाले 100वें टेस्ट बैटर 16 घंटे पहले प्रेमी जोड़े को बैल बनाकर हल चलवाया, ओडिशा में एक ही गोत्र में अफेयर करने पर सजा दी 16 घंटे पहले आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी:बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ 16 घंटे पहले

यूपी के चौथे कार्यवाहक डीजीपी बने प्रशांत कुमार, CM योगी ने नियुक्त किया यूपी का कार्यवाहक डीजीपी

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश पुलिस का नया मुखिया नियुक्त किया है। 1990 बैच के IPS प्रशांत कुमार को नया कार्यवाहक DGP बनाया गया है। वह विजय कुमार की जगह लेंगे। विजय कुमार का कार्यकाल आज यानी 31 जनवरी को खत्म हो रहा है। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को 31 मई 2023 को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। प्रशांत कुमार फिलहाल कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। मई-2025 तक यानि 16 महीने का प्रशांत कुमार का कार्यकाल है। प्रशांत कुमार मौजूदा समय में स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं। इनको सीएम योगी आदित्यनाथ का करीबी बताया जाता है। प्रशांत कुमार लंबे समय से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अहम फैसले करते रहे हैं। 2017 से सीएम योगी आदित्यनाथ के संपर्क में आए प्रशांत कुमार एडीजी मेरठ जोन  रहते हुए एनकाउंटर और बदमाशों पर कार्यवाही को लेकर चर्चा में आए थे।  

प्रशांत कुमार चौथे कार्यवाहक डीजीपी-

आपको बता दें कि प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के चौथे कार्यवाहक डीजीपी बने हैं। इनसे पहले मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार थे। इनके पहले यूपी के कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा थे और उससे पहले डीएस चौहान उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीडीपी रह चुके हैं। IPS की सीनियारिटी लिस्ट में प्रशांत कुमार 19वें नंबर पर आते हैं। यानि प्रदेश में 18 IPS उनसे सीनियर बैच के हैं। कार्यवाहक DGP की रेस में आनंद कुमार, पीवी रामा शास्त्री का भी नाम था। हालांकि, प्रशांत कुमार आगे निकल गए।

इतने एनकाउंटर कर चुके हैं प्रशांत कुमार-

आपको बता दें कि प्रशांत कुमार अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। लखीमपुर हिंसा, कानपुर दंगा हो या फिर अयोध्या राम मंदिर में उमड़ी भीड़, सभी मोर्चों पर प्रशांत कुमार को भेजा गया।  यूपी में संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनलि दुजाना, सुंदर भाटी विक्की त्यागी साबिर गैंग के आतंक का खात्मा करने में इनकी अहम भूमिका सामने आई है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें