बड़ी खबरें

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज, राष्ट्रपति मुर्मू से उपसभापति हरिवंश ने की मुलाकात 3 घंटे पहले वायु सेना से होगी लड़ाकू विमान मिग-21 की विदाई; 62 साल में कई बार छुड़ाए दुश्मनों के छक्के 3 घंटे पहले राकेश टिकैत का बड़ा आरोप, बोले- किसानों की बात करते थे धनखड़, इसलिए दिलवाया गया इस्तीफा 3 घंटे पहले एसकेएम 13 अगस्त को पूरे देश में निकालेगा ट्रैक्टर मार्च, 106 दिन तक चलेगा ये अभियान 31 मिनट पहले यूपी: प्रदेश में विधानमंडल का मानसून सत्र 11 अगस्त से, इस सत्र में पेश हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण अध्यादेश 27 मिनट पहले

स्केच बनाने वाली लड़की को PM मोदी ने लिखी चिट्ठी, कही ये बात..

Blog Image

पीएम मोदी का बच्चों से प्रेम जगजाहिर है। मोदी का बच्चों के प्रति स्नेह हमेशा सामने आता रहता है। आप सभी ने कई बार देखा होगा मोदी जी कहीं भी जाते हैं तो वो बच्चे से स्नेह करना नहीं भूलते, जिसके वीडियो अक्सर खबरें बनते रहते हैं। लेकिन आज बात उस रैली की हो रही है जहां कक्षा पांच मे पढ़ने वाली अकांक्षा, पीएम मोदी का स्केच बनाकर लाई थी। अब पीएम मोदी ने उसी लड़की को पत्र लिखा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

PM मोदी ने अकांक्षा को क्या लिखा-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। जब उनकी नजर एक बच्ची पर पड़ी वह अपने हाथ में प्रधानमंत्री का स्केच लेकर खड़ी थी। पीएम की नजर उस पर पड़ते ही वह काफी खुश हो गए। पीएम उससे मिले थे और उसकी सराहना भी की थी। पीएम के पते पर कांकेर की रहने वाली पांचवी कक्षा की छात्रा अकांक्षा ठाकुर ने स्केच भेजा था जो पीएम को रिसीव हो गया है जिसके बाद पीएम ने अकांक्षा को को पत्र लिखा है। पीएम ने पत्र में लिखा है कि आपका भेजा स्केच उन्हें  रिसीव हो गया है। पीएम ने अकांक्षा को उसे ढेर सारी दुआएं भी दी हैं।

भारत की बेटियां ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं-

प्रधानमंत्री ने अपनी चिट्ठी में कहा, “कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच  लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है। इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।पीएम ने आगे कहा, “भारत की बेटियां ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। आप सभी से मिलने वाला स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है। हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाओं से  युक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें