बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 16 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 14 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 14 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 14 घंटे पहले

अब डायल 112 होगी और हाईटेक, जनता को मिलेगा तुरंत रिस्पांस

Blog Image

उत्तर प्रदेश की जनता को अब और जल्दी डायल 112 की सुविधा मिलेगी। इसको और हाईटेक बनाया जाएगा। इसके लिए योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के मुताबिक पहले चरण के लिए यूपी 112 को विकसित करने के लिए तीन वर्ष के लिए कंपनियों का चयन किया गया था। उनका समय समाप्त होने के बाद इसे लोगों की सुविधा के लिए और विकसित किए जाने की जरूरत महसूस हो रही है। अभी 112 से रिस्पांस मिलने में 13 मिनट का समय लगता है। कैबिनेट ने प्रदेश के इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम यूपी 112 को हाईटेक करने की मंजूरी दी है। इसके दूसरे चरण में रिस्पांस के समय को कम करके तत्काल रिस्पांस की व्यवस्था बनाने की कवायद की जा रही है। साथ ही कर्मचारियों का प्रशिक्षण अब निजी कंपनी की बजाय यूपी 112 के जरिए करवाने का निर्णय लिया गया है।

अभी 13 मिनट में 112 से मिलता है रिस्पांस-

उत्तर प्रदेश मे जारी  इमरजेंसी सेवा के बारे में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पहले चरण में  यूपी 112 को विकसित करने के लिए तीन साल के लिए कंपनियों का चयन किया गया था। उनका समय समाप्त होने के बाद इसे लोगों की सुविधा के लिए और विकसित किए जाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। उन्होंने बताया कि अभी 112 से रिस्पांस मिलने का समय 13 मिनट है। इस समय को कम करने पर विचार किया जा रहा है जिससे जनता को जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ मिल सके।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें