ब्रेकिंग न्यूज़

रात 1.05 से 1.30 बजे के बीच चला 'ऑपरेशन सिंदूर' नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए ऑपरेशन सिंदूर' के बीच छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर पाकिस्तान के 100 किमी अंदर तक सिंदूर का प्रहार 11 भारतीय एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन बंद एअर इंडिया ने 9 शहरों में 10 मई तक उड़ानें रद्द कीं

उत्तर प्रदेश में शुरू होगी नंदिनी कृषक बीमा योजना

Blog Image

उत्तर प्रदेश के किसानों को समृद्ध करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य में नंदिनी कृषक समृद्ध बीमा योजना शुरू की जाएगी। राज्य पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि नंदबाबा दुग्ध मिशन के तहत प्रदेश में श्वेत क्रांति लाई जाएगी इसके लिए 'नंदिनी कृषक समृद्ध बीमा योजना' प्रारंभ करने का प्रस्ताव किया जा रहा है। इस योजना के तहत पशुपालकों को 25 उन्नतशील नस्ल की गाय उपलब्ध कराई जाएंगी। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने गुरुवार को विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में कृत्रिम गर्भाधान और दुग्ध उत्पादन कार्यक्रम पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन जनपदों में पशुओं में लंपी वायरस के संक्रमण की कोई भी सूचना प्राप्त हुई हो वहां तत्काल वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे ने बताया कि लंपी स्किन डिजीज के लिए विशेष रुप से नई वैक्सीन तैयार की गई है जिसका ट्रायल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बलरामपुर गोरखपुर और मथुरा में किया जा रहा है।

क्या है नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना-

प्रदेश में एक हजार करोड़ की लागत से नन्द बाबा दुग्ध मिशन की शुरुआत की जा चुकी है। इस योजना के तहत किसान पशुपालक को दूध बेचने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जायेंगे। किसानों को दूध के लिए पर्याप्त मूल्य भी दिया जाएगा। यानी दुग्ध सहकारी समितियां गांव में ही दूध का उचित रेट उपलब्ध कराएंगी। आने वाले समय में किसानों को अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके, इसके लिए सरकार द्वारा योजना के माध्यम से राज्य के सारे किसान पशुपालकों का डाटाबेस भी तैयार होगा।  सरकार के इस मिशन के उद्देश्य की बात करें तो गांव में डेयरी किसानों को ऐसी सुविधाएं देना, जिनकी मदद से दुग्ध उत्पाद गौ से सीधे ग्राहक तक पहुंच सके। ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों को उचित बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही प्रति पशु प्रतिदिन दुग्ध उत्पादकता को बढ़ाने समेत प्रिसिजन डेयरी फार्मिंग (Precision Dairy Farming) को भी बढ़ावा दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि प्रिसिजन डेयरी फार्मिंग के तहत इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की मदद से पशुपालन के हर पशु को एक यूनिट माना जाता है। उसके स्वास्थ्य एवं दुग्ध उत्पादन की लगातार मॉनिटरिंग की जाती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें