बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत एक दिन पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत एक दिन पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी एक दिन पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म एक दिन पहले

कानपुर देहात में भी जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से परिवार पर हमला, एक की मौत, 5 घायल

Blog Image

यूपी के देवरिया जैसी ही घटना कानपुर देहात में भी सामने आई है। जहां भूमि विवाद के कारण दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घटना कानपुर देहात के थाना शिवराजपुर के गांव अतरौली में हुई। यहां दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। इस संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कैसे हुए वारदात-

जानकारी के मुताबिक रात 11 बजे के करीब मोहन शुक्ला व उसके परिवार के लोगों ने चारपाई डालकर सो रहे रामवीर पर हमाल कर दिया। मारपीट की जानकारी पर रामवीर के बड़े भाई सत्यनारायण व परिजन पहुंचे। बीच बचाव करने में हमलावरों ने सत्यनारायण, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी काजल, बेटे बीनू, सोनू को लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमलाकर घायल कर कर दिया। चीखपुकार सुन गांव के लोग एकत्र हो गए। तो हमलावर मौके से भाग निकले। 

कई लोगों को लिया गया हिरासत में हो रही पूछताछ -

घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आज तड़के सुबह सत्यनारायण (70) की मोत हो गई। जमीनीं विवाद को लेकर हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही एसपी बीबीटीजीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय पुलिस बल के साथ पहंचे। गांव से कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले में छानबीन शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि  दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था।

इलाके में दहशत का माहौल-

इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही देवरिया में भूमि विवाद को लेकर ही खूनी संघर्ष की घटना सामने आई थी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि परिवार का एक बच्चा  अभी भी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है।
 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें