बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 4 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 4 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 4 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 4 घंटे पहले

यूपी में पांच IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

Blog Image

यूपी में गुरुवार को पांच बड़े आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया हैं। इसमें सबसे बड़ी खबर यह है कि आयुष घोटाले में नाम आने के बाद अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी को हटा दिया गया है। ACS वित्त प्रशांत त्रिवेदी को अब परिवहन निगम का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अतिरिक्त कानपुर के कमिश्नर कानपुर राजशेखर को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि साहरनपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम को कानपुर का कमिश्नर बनाया गया है।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला 

दीपक कुमार को वित्त का अतिरिक्त चार्ज।
कमिश्नर कानपुर राजशेखर -सचिव कृषि।
मासूम अली सरवर-MD परिवहन निगम।
मंडलायुक्त सहारनपुर लोकेश एम- कमिश्नर कानपुर बनाये गये। 
संजय कुमार-MD कोआपरेटिव फ़ेडरेशन।
प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे YR भास्कर- कमिश्नर सहारनपुर बनाये गये।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें