बड़ी खबरें

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 9 घंटे पहले राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर के पास बसे इलाकों में ब्लैकआउट:जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट 8 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 'राष्ट्रीय एकता रैली' में लिया हिस्सा 8 घंटे पहले बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत 7 घंटे पहले पाकिस्तान ने जम्मू पर सुसाइड ड्रोन्स से किया हमला, एयरपोर्ट को बनाया निशाना 7 घंटे पहले

आजम खां के स्कूल को अल्टीमेटम... 7 दिन में खाली करें बिल्डिंग

Blog Image

आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजम खान के जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई जमीन अब यूपी सरकार वापस लेने जा रही है इसका फैसला कुछ दिन पहले ही सरकार ने किया था। इसी संबंध में आज अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार का पत्र जिला प्रशासन को मिला है। आदेश मिलने के बाद DM रविंद्र कुमार मांदड़ ने CDO की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। आपको बता दें कि जिस जौहर ट्रस्ट की जमीन को खाली कराया जा रहा है वहां पर आजम का RPS गर्ल्स विंग स्कूल बना है। इसमें करीब 2000 छात्राएं पढ़ती हैं। ऐसे में आदेश के मुताबिक, नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर ही  यह जगह खाली करनी होगी। जौहर ट्रस्ट के प्रबंधक के नाम पर यह नोटिस जारी की गई है।

600 छात्राओं ने पहले स्कूल आना किया बंद-

कैबिनेट में लिए गए लीज वापसी के फैसले के बाद से ही करीब  600 छात्राओं ने स्कूल आना बंद कर दिया था। इस पर स्कूल प्रशासन चिंतित है। यही नहीं, फैसले के बाद से स्कूल में पढ़ रही छात्राओं के पेरेंट्स को लग रहा है कि सरकार स्कूल खाली करा देगी तो उनकी बेटी का साल बर्बाद हो जाएगा।

रामपुर में ऐसा पहली बार नहीं होगा-

गौरतलब है कि आजम खान ने रामपुर में RPS की चेन बना रखी है।  इससे पहले भी जौहर शोध संस्थान में संचालित हो रहे आरपीएस स्कूल की इमारत को खाली कराया गया था। इससे करीब 3 हजार बच्चों को आजम खान ने मोहल्ला घोसियान के विवादित निर्माणाधीन आरपीएस की इमारत में शिफ्ट कर दिया गया था। शोध संस्थान के भवन को भी जौहर ट्रस्ट को 100 रुपए सालाना की दर से 33 साल के लिए लीज पर दिया गया था। लीज का इसी साल मार्च में प्रदेश सरकार ने कैबिनेट फैसले में समाप्त कर दिया था। इसमे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्कूल छोड़ना पड़ा था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें