बड़ी खबरें

ND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:लॉर्ड्स में दूसरी सेंचुरी लगाई 12 घंटे पहले IND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:100 रन पर आउट होने वाले 100वें टेस्ट बैटर 11 घंटे पहले प्रेमी जोड़े को बैल बनाकर हल चलवाया, ओडिशा में एक ही गोत्र में अफेयर करने पर सजा दी 11 घंटे पहले आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी:बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ 11 घंटे पहले

पीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर राहुल गांधी को देना होगा जवाब, चुनाव आयोग ने दिया है आज तक का समय

Blog Image

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर नोटिस जारी किया है जिसमें 25 नवबंर यानी आज तक का समय आयोग ने राहुल गांधी को जवाब देने के लिए दिया है। हाल ही में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को पनौती और जेबकतरा तक कहा था। 

आपको बता दे कि राजस्थान विधानसभा चुनाव की जनसभा में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किए गए दो शब्दों को लेकर विवाद काफी गहरा होता जा रहा है। राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा में विश्व कप के फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे लड़के अच्छा खासा वर्ल्ड कप जीत रहे थे। लेकिन, उन्हें हरवा दिया। इसके बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ-साथ कई नेताओं को लेकर विवादित शब्द बोले।

 चुनाव आयोग ने 25 को मांगा जवाब-

उन्होंने कहा कि 'जेब काटने के लिए तीन लोग आते हैं। एक जेब कतरा ध्यान भटकाने की कोशिश करता है। दूसरा पीछे से अकार जेब काटता है। तीसरा खड़ा होकर देखता रहता है औरआक्रमण करने की फिराक में रहता है। जेब कतरे की तरह ध्यान भटकने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जेब काटने वाले अदाणी है और लाठी मारने वाले अमित शाह हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। इसमें पीएम मोदी को 'पनौती' और 'जेबकतरे' कहने के मामले में 25 नवंबर तक राहुल गांधी से जवाब देने को कहा गया है।

राहुल गांधी को उनकी पार्टी सीरियसली नहीं लेती-  

वहीं राहुल गांधी की विवादित टिप्पणी पर महाराष्‍ट्र के ड‍िप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी से केवल भ्रष्‍टाचारी, दुराचारी, अनाचारी ही भयभीत हैं। उन लोगों को शायद ऐसा लग सकता है। आम आदमी के ल‍िए पीएम मोदी गरीबों के मसीहा और रक्षक है और देश को आगे ले जाने वाले प्रधानमंत्री हैं। दरअसल, वो लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं। राहुल गांधी को तो उनकी पार्टी के लोग सीरियसली नहीं लेते, देश भी सीरियसली नहीं लेता। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें