बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 9 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 7 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 7 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 7 घंटे पहले

लखनऊ नगर निगम के टैंकर की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, मौके से भाग निकला चालक

Blog Image

लखनऊ के हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के पास आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जहां नगर निगम के टैंकर की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे के वक्त महिला की बेटी स्कूटी चला रही थी। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में रहने वाली थीं जिनका नाम राहिला खान था जिनकी उम्र (60)  साल थी।

कैसे हुआ हादसा-

आज दोपहर बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ स्कूटी से किसी काम से जा रही थी। हजरतगंज में मल्टी लेवल पार्किंग के पास नगर निगम के टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान अचानक स्कूटी टैंकर से टकरा गई और स्कूटी के पीछे बैठी राहिला खान टैंकर के पहिए के नीचे आ गई।  टैंकर का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टैंकर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरारा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहिला को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजनों ने सिविल अस्पताल में हंगामा किया। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें