बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने लोकसभा से वापस लिया आयकर विधेयक, प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला 11 घंटे पहले बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप में 65 लाख नामों का अंतर, चुनाव आयोग ने बताई वजह; जानें 11 घंटे पहले यूपी सरकार के अध्यादेश से गठित समिति को निलंबित करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- नई कमेटी बनाएंगे 11 घंटे पहले

लखनऊ नगर निगम के टैंकर की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, मौके से भाग निकला चालक

Blog Image

लखनऊ के हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के पास आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जहां नगर निगम के टैंकर की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे के वक्त महिला की बेटी स्कूटी चला रही थी। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में रहने वाली थीं जिनका नाम राहिला खान था जिनकी उम्र (60)  साल थी।

कैसे हुआ हादसा-

आज दोपहर बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ स्कूटी से किसी काम से जा रही थी। हजरतगंज में मल्टी लेवल पार्किंग के पास नगर निगम के टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान अचानक स्कूटी टैंकर से टकरा गई और स्कूटी के पीछे बैठी राहिला खान टैंकर के पहिए के नीचे आ गई।  टैंकर का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टैंकर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरारा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहिला को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजनों ने सिविल अस्पताल में हंगामा किया। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें