बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 17 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 17 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 17 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 17 घंटे पहले

सपा सरकार में हुए खनन घोटाले की ईडी जांच होगी और तेज, तैनात हुए नए जांच अधिकारी

Blog Image

समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच फिर से तेज होने जा रही है। करीब डेढ़ साल तक ठंडे बस्ते में रहने के बाद से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में नए जांच अधिकारी की तैनाती की गई है। जिससे इस घोटाले की छानबीन में तेजी आने की संभावना है। जिससे एकबार फिर से अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

गायत्री प्रजापति के साथ कई IAS जांच के दायरे में- 

आपको बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई के अलावा ईडी भी खनन घोटाले की जांच कर रहा है। इसमें तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के साथ कई आईएएस अधिकारी भी जांच के  दायरे में आए थे। ईडी गायत्री प्रजापति को दो बार रिमांड पर लेकर पूछाताछ करने के साथ ही करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुका है। ईडी ने आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ की थी लेकिन जांच पूरी नहीं हो सकी। इसमें सबसे बड़ी अड़चन खनन पट्टे आवंटित करने से संबंधित 23 फाइलें नहीं मिलने की वजह से आई थी।

अधिकारियों को भेजा जाएगा नोटिस-
 
सूत्रों  का कहना है कि इन अधिकारियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए  तलब किया जाएगा। वहीं, कई बार ईडी के अधिकारियों ने फाइलें देने के लिए शासन से पत्राचार किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। अब नए सिरे से जांच शुरू करने के साथ शासन से दोबारा फाइलें मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें