बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 13 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 12 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 10 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 10 घंटे पहले

बनारस में शुरू हुआ देश का पहला रीडिंग लाउंज

Blog Image

अगर आप पढ़ने के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है अब आपको एयपोर्ट पर सुकून से अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ने को मिलेंगी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से रीडिंग लाउंज का शुभारंभ किया गया है। भारत के पहले रीडिंग लाउंज का उद्घाटन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी ऐसे रीडिंग लाउंज खोले जा सकते हैं। रीडिंग लाउंज के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुस्तक पढ़ने के लिए संदेश वाला शार्ट  वीडियो दिखाया गया। इस मौके पर पद्मश्री मालिनी अवस्थी एयपोर्ट निदेशिका आर्यमा सान्याल उपस्थित रहीं।

रीडिंग लाउंज कैसी पुस्तके हैं- इस रीडिंग लाउंज में भारतीय संस्कृति, साहित्य, इतिहास, पारंपरिक ज्ञान प्रणाली, स्वास्थ्य एवं कल्याण पर हिन्दी, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश और कई अन्य भारतीय भाषाओं में पुस्तकें मौजूद हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री परामर्श योजना, पीएम युवा योजना के तहत नवोदित लेखकों की हालही में प्रकाशित पुरस्तकों के लिए एक समर्पित शेल्फ बनाई गई है।

नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक के मुताबिक पहली बार किसी एयरपोर्ट पर फ्री रीडिंग लाउंज की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश 'पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया' के सोच को बढ़ाने का एक कदम है। हम चाहते हैं कि हमारा देश पढ़े और  खूब आगे बढ़े। इसके लिए हमने यहां हर भाषा में हर उम्र के लोगों के लिए किताबें उपलब्ध करायी हैं। आपको बता दें कि इस रीडिंग लाउंज में अभी कुल 5 हजार से अधिक किताबें मौजूद हैं। इसलिए अगली बार जब भी आप वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हों तो अपने पढ़ने के शौक को पूरा करने के लिए रीडिंग लाउंज अवश्य जाएं।

 

अन्य ख़बरें