बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 14 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 13 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 12 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 12 घंटे पहले

सीएम योगी का दीपावली पर लोगों को बड़ा तोहफा, राशन के साथ मिलेगी ये बड़ी सुविधा

Blog Image

प्रदेश सरकार ने दीपावली पर लोगों एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है जिसकी जिम्मेदारी सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सौपीं है। यदि सरकार अपनी तैयारी में सफल होती है तो यह गरीब लोगों के लिए बहुत अच्छी साबित होगी, और सरकार के इस तोहफे से गरीबों को भी काफी लाभ मिलेगा। बता दे कि  यूपी की सरकार ने इस बार दीपावली पर राशन के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड भी मुहैया कराने का फैसला किया है।

 राशन के साथ मिलेगा आयुष्मान कार्ड-

इसके लिए प्रदेश भर में एक मुहिम चलाई जा रही है। जिस मुहिम के तहत लगभग तीन करोड़ 48 लाख लोगों को राशन के साथ साथ आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे। इनमें से एक करोड़ लोगों के पास पहले से ही आयुष्मान कार्ड हैं। बाकी ढाई करोड़ लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा, ऐसे पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक परिवार जिनके कम से कम एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, उनके बाकी सदस्यों के भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे लोगों की सूची भी जिलों को भेज दी गई है।

इलाज में पांच लाख रुपए तक मिलेगी छूट-

इस योजना का उद्देश्य सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से, इन लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी अस्पतालों में मिल सकेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार ने सभी जिलों के डीएम को सौंप दी है।  दीपावली पर राशन का वितरण करने वाली प्रकिया की शुरुआत छह नवंबर से की जाएगी। इस दौरान सभी को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।  सभी राशनकार्ड धारकों के साथ ही उनके परिवार के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से, इन लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी अस्पतालों में मिल सकेगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें