बड़ी खबरें

भारत ने ट्रंप के दावे को नकारा, विदेश मंत्रालय बोला- ऑपरेशन सिंदूर के बाद व्यापार पर नहीं हुई कोई बात 7 घंटे पहले 70 देशों के रक्षा प्रतिनिधि को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, सेना ने खोली पाकिस्तान की पोल 7 घंटे पहले कानूनी पेशे में सच्चाई की कमी परेशान करती है:फेयरवेल में बोले CJI संजीव खन्ना 7 घंटे पहले

3 दिनों तक माता की आराधना में लीन रहेंगे CM योगी, नवमी को करेंगे कन्या पूजन

Blog Image

शारदीय नवरात्रि के मद्देनज़र गोरखपुर के गोरक्षपीठ में रविवार से मंगलवार तक लागातार विषेश आनुष्ठान एवं कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन 3 दिनों तक सीएम योगी आदित्यनाथ भी मठ में ही रहेंगे। विविध पूजापाठ एवं अनुष्ठान में सम्मिलित रहेंगे।

सीएम करेंगे महानिशा पूजन-

सीएम योगी आदित्यनाथ कल रविवार को नवरात्रि की अष्टमी के दिन विधि-विधान से महानिशा पूजन एवं हवन कर लोक मंगल की प्रार्थना करेंगे। नवरात्रि की शुरुआत में सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर के प्रथम तल स्थित शक्ति मंदिर में कलश स्थापना की थी। अष्टमी की रात वह यहीं पर आदिशक्ति की उपासना कर महानिशा पूजन करेंगे। नाथ संप्रदाय की परंपरा के मुताबिक अष्टमी की रात में सात्विक बलि देकर विशेष हवन किया जाता है। वहीं सोमवार की सुबह 8:30 बजे से मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा व सम्मान के प्रतीक के रूप में कन्या पूजन किया जाएगा। सीएम योगी कन्या पूजन का अनुष्ठान कर मातृ शक्ति के प्रति गोरक्षपीठ की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। इस दिन 9 दुर्गा स्वरुपा 9 कुंवारी कन्याओं के पांव धोकर उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत का तिलक लगा कर विधि-विधान से पूजन करेंगे। इसके बाद सीएम पूरी श्रद्धा से कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा एवं उपहार देकर आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा। 

गोरखनाथ मंदिर से निकलेगी विजयदशमी शोभायात्रा-

आपको बता दें कि दशहरे के दिन गोरखनाथ मंदिर की विजयदशमी शोभायात्रा का इंतजार पूरे शहर को रहता है। लेकिन सबसे अधिक उत्साह अल्पसंख्यक समुदाय के उन लोगों में दिखता है जो मंदिर के मुख्य द्वारा से थोड़ी दूर पर घंटों पहले फूलमाला लेकर गोरक्षपीठाश्वर के स्वागत को खड़े रहते हैं।गोरक्षपीठाधीश्वर का काफिला जब यहां पर रुकता है तो सामाजित समरसता की वह तस्वीर विहंगम होती है। 

भगवान राम का राजतिलक करेंगे सीएम योगी-

वर्षों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक इस साल भी विजयदशमी के दिन मंगलवार शाम गोरखपुर मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन में सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर सीएम योगी गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। जहां चल रही रामलीला में वो प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण एवं हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें