बड़ी खबरें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ में आतंकियों का मूवमेंट, सर्च ऑपरेशन जारी:अमृतसर में रात में हुए धमाके 4 घंटे पहले लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 9 शहरों पर ड्रोन अटैक 2 घंटे पहले भारत ने 3 एयर डिफेंस सिस्टम किए तबाह 2 घंटे पहले पाक बाजार में हाहाकार, एक दिन में 7,241 अंक टूटा 26 मिनट पहले भारत की एयरस्ट्राइक के बाद कराची-100 इंडेक्स 6.58% गिरा 25 मिनट पहले

आस्था का सम्मान और रोजगार की गारंटी है डबल इंजन की सरकार

Blog Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में आयोजित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के दौरान कहा कि, भारत में जो पहले असंभव माना जाता था, आज वो संभव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश नई उंचाईयों को छू रहा है। यहां आस्था का सम्मान और आजीविका की गारंटी दोनों ही हैं। सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों ने ना तो आस्था का सम्मान किया और ना ही आजीविका ही दी। अयोध्‍या में रामलला, अबूधाबी में  स्वामी नारायण के मंदिर की स्‍थापना के बाद पीएम मोदी संभल आए हैं। अबूधाबी में किसी मंदिर की कल्‍पना जो असंभव थी वह आज साकार हो गई है।

देश को मिली वैश्विक मान्यता-

मुख्यमंत्री ने कहा कि बनारस में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण, अयोध्या धाम में रामलला का पुन: विराजमान होना, केदारनाथ और बद्रीनाथ का पुनरोद्धार, महाकाल में महालोक की स्थापना नये भारत की तस्वीर है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की परंपराओं को वैश्विक मान्यता मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज हर साल 21 जून को दुनिया के 200 देश भारत की ऋषि परंपरा से जुड़कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं। 

संभल में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण-

सीएम योगी ने बताया कि संभल में गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है। 2025 में प्रयागराज कुंभ के दौरान सरकार का प्रयास होगा कि पश्चिमी यूपी के लोग इस एक्सप्रेसवे के जरिए तेज गति से प्रयागराज पहुंचें। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास तेजी से हुआ है। जल्द मुरादाबाद का एयरपोर्ट भी शुरू होने जा रहा है।

 

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें