बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

किसानों को सम्मान निधि से जोड़ने के लिए यूपी में अभियान शुरू

Blog Image

किसानों के हितों को सर्वोपरि रखने वाली उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज से पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री किसान निधि से वंचित रह गए किसानों को इस अभियान के तहत जोड़ा जाएगा।आज यानी 22 मई से शुरू होने वाला ये अभियान 10 जून तक चलेगा।

कैसे काम करेगा ये अभियान-

इस अभियान के तहत राज्य सरकार पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर वंचित किसानों को जोड़ेगी।  वर्तमान समय में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ 2.83 करोड़ किसानों को मिल रहा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान निधि से किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है। प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं जिनके आवेदन स्वीकृत नहीं हुए हैं। किसानों का भूलेख भी अपडेट नहीं होने से उनको अगली किस्त नहीं मिल पा रही है।  इसके साथ ही बैंक खातों का आधार से लिंक न होने के चलते भी ऐसी समस्याएं सामने आ रही हैं। ऐसे में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए किसान संतृप्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में राजस्व विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विकास एवं कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी लगाए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने वाले शिविरों में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, लेखपाल, तकनीकि सहायक,कॉमन सर्विस सेंटर, पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। मौके पर ही ईकेवाईसी, बैंक खातों को आधार से जोड़ना और लैंडि सीडिंग के कामकाज को पूरा किया जाएगा। जिससे प्रधानमंत्री किसान निधि से वंचित रह गए किसानों को इसका लाभ दिलाया जा सके।

अन्य ख़बरें