बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 4 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 4 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 4 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 4 घंटे पहले

किसानों को सम्मान निधि से जोड़ने के लिए यूपी में अभियान शुरू

Blog Image

किसानों के हितों को सर्वोपरि रखने वाली उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज से पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री किसान निधि से वंचित रह गए किसानों को इस अभियान के तहत जोड़ा जाएगा।आज यानी 22 मई से शुरू होने वाला ये अभियान 10 जून तक चलेगा।

कैसे काम करेगा ये अभियान-

इस अभियान के तहत राज्य सरकार पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर वंचित किसानों को जोड़ेगी।  वर्तमान समय में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ 2.83 करोड़ किसानों को मिल रहा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान निधि से किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है। प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं जिनके आवेदन स्वीकृत नहीं हुए हैं। किसानों का भूलेख भी अपडेट नहीं होने से उनको अगली किस्त नहीं मिल पा रही है।  इसके साथ ही बैंक खातों का आधार से लिंक न होने के चलते भी ऐसी समस्याएं सामने आ रही हैं। ऐसे में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए किसान संतृप्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में राजस्व विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विकास एवं कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी लगाए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने वाले शिविरों में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, लेखपाल, तकनीकि सहायक,कॉमन सर्विस सेंटर, पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। मौके पर ही ईकेवाईसी, बैंक खातों को आधार से जोड़ना और लैंडि सीडिंग के कामकाज को पूरा किया जाएगा। जिससे प्रधानमंत्री किसान निधि से वंचित रह गए किसानों को इसका लाभ दिलाया जा सके।

अन्य ख़बरें