बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट एक घंटा पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट एक घंटा पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग एक घंटा पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम एक घंटा पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की एक घंटा पहले

हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे नन्हे मुसाफिर, UP समेत देशभर में इतने बच्चों के आवेदन हुए रद्द!

Blog Image

हज की पाक यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इस बार मायूसी की खबर है। सऊदी अरब सरकार ने हज-2025 के लिए छोटे बच्चों के वीजा पर रोक लगा दी है, जिससे देशभर के 291 बच्चों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के 18 बच्चे भी शामिल हैं।

हज का इंतज़ार कर रहे परिवारों को झटका

उत्तर प्रदेश से इस बार 13,748 आजमीन हज यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। इनमें कुछ परिवारों ने अपने नन्हे बच्चों को भी शामिल किया था, लेकिन अब सऊदी सरकार की नई वीजा पॉलिसी के चलते उन्हें साथ ले जाना संभव नहीं होगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई की ओर से जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वीजा नहीं जारी किया जाएगा।

बच्चों के कारण रद्द करनी हो यात्रा? नहीं लगेगा कोई शुल्क

राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि जिन कवर नंबरों में 12 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल हैं, उनमें बाकी यात्री हज पर जा सकते हैं। हालांकि, यदि कोई यात्री अपने बच्चे के कारण हज यात्रा रद्द करना चाहता है तो वह 14 अप्रैल तक ऑनलाइन या हज सुविधा एप के माध्यम से आवेदन करके यात्रा निरस्त कर सकता है।विशेष बात यह है कि 14 अप्रैल तक यात्रा रद्द कराने पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बाद रद्द करने पर नियमों के अनुसार शुल्क कटौती लागू होगी।

सऊदी सरकार ने नहीं बताई वजह, लेकिन नियम सख्त

हालांकि सऊदी सरकार की ओर से इस रोक के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन हज की तैयारियों में पहले से ही सख्ती और सुरक्षा मानकों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया माना जा रहा है।

हज पर जाने वाले परिवारों के लिए ज़रूरी अलर्ट

  • यदि आपके साथ यात्रा करने वाले बच्चे की उम्र 12 वर्ष से कम है, तो उसका वीजा स्वतः निरस्त माना जाएगा।

  • बाकी यात्री यात्रा कर सकते हैं, या 14 अप्रैल तक निःशुल्क रद्दीकरण का विकल्प चुन सकते हैं।

  • हज सुविधा ऐप या ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करें।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें