बड़ी खबरें

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 5 घंटे पहले राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर के पास बसे इलाकों में ब्लैकआउट:जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट 5 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 'राष्ट्रीय एकता रैली' में लिया हिस्सा 4 घंटे पहले बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत 4 घंटे पहले पाकिस्तान ने जम्मू पर सुसाइड ड्रोन्स से किया हमला, एयरपोर्ट को बनाया निशाना 4 घंटे पहले

सावधान! मथुरा में फूड पॉइजनिंग के चलते 50 से ज्यादा लोग बीमार

Blog Image

मथुरा में नवरात्रि के दूसरे दिन आज फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। यहां 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। जिले के अलग-अलग गांव से लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए। 

इस गांव से आई पहली शिकायत-

फूड पॉइजनिंग का शिकार होने की सबसे पहले सूचना थाना जैंत क्षेत्र के बाटी गांव से आई। यहां करीब 30 से ज्यादा लोग बीमार हुए। जिनको आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बीमार होने वालों में महिलाएं ज्यादा है इसके बाद बाटी गांव में फूड पॉइजनिंग की सूचना मिलने के बाद अडिग और विकास नगर से आई। यहां भी 20 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं जिनको जिला अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालो में भर्ती कराया गया है। सीएमओ ऑफिस के मुताबिक पानीगांव से भी सूचना मिली है वहां भी टीम भेजी गई है। 

व्रत का खाना खाने से बीमार होने की आशंका-

आपको बता दें कि नवरात्रि में कुट्टू के आटा से बने पदार्थ खाने से फूड पॉइजनिंग होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि लोग कुट्टू का आंटा खाने से बीमार हुए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग बीमार लोगों के इलाज में लगा हुआ है। इसके साथ ही बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें