बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 8 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 8 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 8 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 8 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 8 घंटे पहले

UP से पकड़े गए 2 आतंकी, अयोध्या के राम मंदिर सहित कई मंदिरों को दहलाने का बना रहे थे प्लान

Blog Image

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पेशे से इंजीनियर तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सेल का दावा है कि सोमवार तड़के मोहम्मद शाहनवाज को दिल्ली के जैतपुर से जबकि उसके दो साथियों मोहम्मद अरशद वारसी को मुरादाबाद और मोहम्मद रिजवान को लखनऊ से पकड़ा गया है। रिजवान मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है। वहीं शाहनवाज और अरशद झारखंड के हैं। तीनों आतंकियों ने पूछताछ में अहम खुलासे किए हैं। मुख्य आरोपी शाहनवाज के दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत की 18 जगह पर रेकी करने की बात सामने आई है। इनके निशाने पर देश की जानी-मानी हस्तियां थी। इसके साथ ही देश के प्रमुख मंदिरों में अयोध्या और मुंबई के मरीन ड्राइव और चावला हाउस जैसे स्थानों पर अटैक का प्लान बना रहे थे।

अक्षरधाम हमले के मास्टरमाइंड के संपर्क में थे संपर्क में थे आतंकी-

सूत्रों के मुताबिक गुजरात से अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड भगोड़े फरतुल्लाह गौरी और उसके दामाद शाहिद फैसल के संपर्क में थे। सुरक्षा एजेंसियां इनसे जुड़े और लोगों की जानकारी निकालने में जुटी हुई हैं। सेल का दावा है कि संदिग्ध आतंकी ISIS मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं। ये देश में धमाके करने की तैयारी में थे। 

केमिकल बम बनाने की ली थी ट्रेनिंग-

स्पेशल सेल के  विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल  के मुताबिक NIA ने तीन आतंकियों पर तीन-तीन लाख का इनाम घोषित किया था। सूत्रों के मुताबिक आईएस के पूणे मॉड्यूल में आतंकी भर्ती से लेकर केमिकल बम तैयार और ब्लास्ट करने की ट्रेनिंग भी दी जा रही थी। यह लोग पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े थे, उन्हीं से निर्देश ले रहे थे। पुलिस टीम को शाहनवाज के ठिकाने से पिस्टल, आईडी बनाने का सामान, केमिकल बम बनाने का सामान और देश विरोधी सामग्री मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

यूपी एटीएस करेगी पूछताछ-

यूपी एटीएस की टीम आज दिल्ली जाकर लखनऊ और मुरादाबाद में पकड़े गए आतंकी गतिविधि से जुड़े दोनों लोगों से पूछताछ करेगी। एटीएस सूत्रों के मुताबिक दोनों यूपी में रहकर देश विरोधी गतिविधियां संचालित कर रहे थे। जिसकी किसी को भनक तक नहीं थी। बताया जा रहा है सआदतगंज से गिरफ्तार रिजवान जिस कैंपवेल रोड स्थित 99 नंबर प्लाट में रहने वाला बताया जा रहा है वहां के आस-पास के लोग भी इसकी जानकारी नहीं दे सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें