बड़ी खबरें

डिप्टी आर्मी चीफ बोले-ऑपरेशन सिंदूर में 3 दुश्मनों से लड़े:पाकिस्तान को चीन ने हथियार और लाइव डेटा दिया 12 घंटे पहले सीएम फडणवीस बोले- मराठी पर गर्व करना गलत नहीं, लेकिन भाषा के आधार पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं 12 घंटे पहले सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की फोटो:भाजपा बोली- ये घिनौनी हरकत, महिलाओं का अपमान 10 घंटे पहले दलाई लामा पर रिजिजू के बयान से सरकार की दूरी, कहा- भारत आस्था से संबंधित मामलों पर कोई रुख नहीं अपनाता 10 घंटे पहले

12 घंटे में 2 बड़े ट्रेन हादसे, वैशाली एक्सप्रेस के कोच में लगी भीषण आग, 19 यात्री घायल

Blog Image

उत्तर प्रदेश के इटावा में वैशाली एक्सप्रेस एक कोच में भीषण आग लग गई। जिस हादसे में करीब 19 यात्री बुरी तरह घायल हो गए। आग वैशाली एक्सप्रेस की एस-6 बोगी में लगी। रात करीब 2.30 बजे फ्रेंड्स कॉलोनी के रेलवे फाटक के पास यात्रियों ने धुंआ उठते देखा। कोच में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रही होगी। लोगों ने टीटीई और ट्रेन के चालक को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म के पहले ही आउटर पर रोक दिया गया।

आपको बता दे कि इससे पहले इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) में आग लग गई थी। ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया था। ट्रेन में आग लगने और चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई थी। उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में 8 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इटावा में ये हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ था।

हादसे के समय सो रहे थे यात्री-

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, वैशाली एक्सप्रेस में जिस समय आग लगी उस समय सभी यात्री सो रहे थे। इस दौरान ट्रेन के बाथरुम के पास से धुंआ उठा और कुछ की देर में पूरी बोगी में भर गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आग ने विकराल रुप ले लिया, जिसके बाद आनन- फानन में कुछ लोग एक दूसरे पर चढ़कर निकलने की कोशिश करने लगे। इस दौरान कई लोग भगदड़ के कारण घायल हो गए। जबकि कई लोगों की दम घुटने के कारण तबीयत बिगड़ गई। 

11 घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर-

वहीं मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद प्रशासन ने 11 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जबकि आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के भर्ती कराया गया है। हांलाकि अभी तक इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है और न ही किसी को नुकसान पहुंचा है। वहीं हादसे को लेकर रेलवे के सीओ उदय शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही थी। तभी रात करीब 2:30 बजे पेंट्री कार के पास एस6 कोच में आग लगने की सूचना मिली। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि आग क्यों लगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें