बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 13 मिनट पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 12 मिनट पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 12 मिनट पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 11 मिनट पहले

भगवान राम के झण्डे से इस पेड़ का है खास कनेक्शन

#uttarpradeshnews #flag #ayodhyarammandir

हर देश के पास अपने संविधान के अलावा जो सबसे अहम चीज होती है, वो है उसका झंडा। नेशनल फ्लैग में हर चीज ऐसी होती है, जो देश की खासियत को बताती है। कुछ ऐसा ही अयोध्या काल में भी था। उस दौर में अयोध्या का एक झंडा हुआ करता था। सूर्यवंशी कुल होने की वजह से उसपर सूर्य अंकित था। उसके साथ ही कोविदार वृक्ष भी बना हुआ था। यह कोविदार वृक्ष अपने आप में बेहद ख़ास है। जानकारों का मानना है कि यह विश्व का पहला हाइब्रिड पौधा है। कोविदार से जुड़ी अन्य जरूरी बातों को हम आज के इस वीडियो में समझने की कोशिश करेंगे... #uttarpradesh #ayodhya #ayodhyarammandir #uttarpradeshnews #flag #nationalflag #kovidartree

अन्य ख़बरें