बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 2 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 2 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 2 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 2 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 2 घंटे पहले

IPL-2023 की सबसे लोकप्रिय बोली "भोजपुरी" का उज्जवल इतिहास खतरे में क्यों ?

आईपीएल 2023 की शुरुआत हो गई है लेकिन इस बार आईपीएल से ज्यादा पहले मुकाबले में हुई कॉमेंट्री की हो रही है। दरअसल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का पहला मैच खेला गया। इस मैच के दौरान हुई भोजपुरी कॉमेंट्री सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। रवि किशन भोजपुरी कॉमेंट्री में कहते है ‘एगो रांची के लइका…और विश्व में ओकर दीवानगी, वाह! हई देख धोनी के छक्का, जियऽ जवान जियऽ…लह गइल-लह गइल। भोजपुरी में हुई इस कॉमेंट्री को लेकर खासकर यूपी-बिहार के लोगों को लग रहा है कि इस बार का आईपीएल उनके गांव -घर में हो रहा है। इतनी प्यारी बोली जिसका इतिहास इतना उज्जवल रहा है उसका अस्तित्व आजकल खतरे में है। क्या है इस बोली का इतिहास, इसका भौगोलिक विस्तार यूपी में क्या है और इसके वजूद को कैसा खतरा है? जैसे कई जरुरी सवालों के साथ हाजिर है-बातें यूपी की 

अन्य ख़बरें