ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

बूथ से यूथ को जोड़ने के लिए बीएसपी ने शुरू किया अभियान

Blog Image

लोकसभा चुनाव (Loksabha election) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, तमाम पार्टियां तैयारियों में जुटती दिख रही है। इसी सिलसिले में लोकसभा 2024 की दौड़ में बसपा ने भी तैयारी तेज कर दी है। बहुजन समाज पार्टी ने 'गांव चलो अभियान' की शुरुआत की है। पार्टी प्रमुख मायावती ने 1 लाख गांव तक पहुंचने का टारगेट रखा है। स्लोगन दिया है, हर बूथ पर 10 यूथ। इस अभियान में पार्टी गांव-गांव लोगों को जोड़ेगी। पूरे 3 महीने तक बसपा का कोर कैडर यूथ को पार्टी से जोड़ने का काम करेगा।

इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा,"बीते 3 दिनों से अभियान 75 जिलों में शुरू हो चुका है। 2024 के चुनाव से पहले बसपा का 1.70 लाख बूथ मजबूत करने वाली है। 

2019 में बसपा जीती थी 10 सीट

साल 2019 में बीएसपी (BSP) ने यूपी में अखिलेश (Akhilesh Yadav) की पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था, जिसमें पार्टी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में पार्टी इस बार इस सभी सीटों के अलावा अन्य कई सीटों पर मजबूत दावेदारी पेश करना चाहती है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से बसपा सबक लेते हुए इस बार चुनाव की तैयारियों में पहले से ही जुट गई है। आपको बता दें कि विधान सभा चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत 13 फीसदी से नीचे आ गया और महज एक सीट पर पार्टी सिमट गई। नगर निकाय चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें