बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 4 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 4 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 4 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 4 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 4 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 4 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 4 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 2 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

रामलला के दरबार में क्यों फफक कर रो पड़े सपा विधायक!

Blog Image

अयोध्या की गोसाईंगंज सीट से समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक अभय सिंह आज  रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे। रामलला के दर्शन के दौरान सपा विधायक अभय सिंह भावुक हो गए और फफक कर रोने लगे। जब उनके रोने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्हें रामलला के दर्शन से रोका गया था। उन्होंने बताया कि इसके चलते समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों में गहरा रोष था। बीते दिनों अभय ने इस पर खुलकर विरोध दर्ज कराया था।

अभय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें-

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद अभय सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भगवान राम की तस्वीरों को भी शेयर किया है। 

 

राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग-

हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान अभय सिंह ने बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की थी। जिसके चलते बीजेपी ने राज्यसभा में 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में केवल 2 सीटें ही आईं थीं। इन घटनाक्रम को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अभय सिंह भी जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। 

अभय सिंह ने सपा पर लगाया बड़ा आरोप- 

अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को ही शामिल होना चाहते थे लेकिन हमें निमंत्रण नहीं मिला। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से रामलला के दर्शन की अपील की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में सभी सदस्यों को निमंत्रण दिया। अभय सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि जो कोई भी रामलला के दर्शन करने जाना चाहता है, वो हमारे साथ चल सकता है। समाजवादी पार्टी के अलावा सभी पार्टियों के विधायक अयोध्या पहुंचे लेकिन हमें नहीं जाने दिया गया। हमारे अराध्य के दर्शन करने से भी हमें रोक दिया गया।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें