बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 13 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 13 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन कराएंगी रामरथ बसें

Blog Image

रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार भक्तों को भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य दर्शन कराने के लिये बेहतर सुविधायुक्त रामरथ बसें संचालित करने जा रही है। इसके लिये परिवहन निगम ने प्रथम चरण में 10 बसों के संचालन की योजना बनायी है। प्रथम चरण में 10 बसें अयोध्या के लिए चलायी जायेंगी, जबकि बाद में प्रदेश के सभी जनपदों से परिवहन निगम अयोध्या के लिए रामरथ बसें चलाएगा।

अलग अलग रंग में दिखायी देंगी रामरथ बसें-

परिवहन विभाग लखनऊ-अयोध्या के लिए 01, वाराणसी- अयोध्या के लिए 04, बलिया- अयोध्या के लिए 01, गोरखपुर-अयोध्या के लिए 02 एवं प्रयागराज से अयोध्या के लिए 02 रामरथ बसें संचालित करेगा। श्रद्धालुओं को रामरथ बसें अलग अलग रंग में दिखायी देंगी, जिससे कि श्रद्धालुओं को रामरथ बसों को पहचानने में सुविधा होगी। 

51 सीटर होंगी बसें-

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिये स्पेशल रामरथ बसें चलाने का निर्णय लिया है। यह बसें 51 सीटर होगी एवं किराया भी साधारण बसों के बराबर ही रखा गया है। लखनऊ चारबाग बस स्टेशन से अयोध्या धाम बस स्टेशन का किराया 256 रुपये एवं अवध बस स्टेशन से अयोध्या धाम बस स्टेशन का किराया 218 रुपये होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें