ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

रामलला के दरबार में बजेगा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा

Blog Image

भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर के उद्घाटन के पहले से ही देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भगवान के लिए तरह-तरह के गिफ्ट श्रद्धालु भेज रहे हैं और ये सिलसिला आज भी जारी है। इसी के मद्देनज़र अब रामलला के धाम में विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा आया है, जिसे मध्यप्रदेश के रीवा जिले में तैयार किया गया। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है। 

अयोध्या पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा-

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में तैयार किया गया दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या के राम मंदिर में पहुंच चुका है। नगाड़ा इतना भव्य है कि लोग इसे देखते ही रह गए। नगाड़े के चारों तरफ ‘श्रीराम जयराम जय जय राम’ लिखा हुआ है। इसके साथ ही नगाड़े ऊपर ऊं और कलश के चित्र भी बनाए गए हैं। इस नगाड़े को बड़े से ट्रक पर रखकर अयोध्या लाया गया है। प्रयागराज से गुजरने के दौरान इसपर पुष्पवर्षा की गई। जगह-जगह लोगों ने इस भव्य नगाड़े का स्वागत किया है। 

गिनीज बुक में है दर्ज-

आपको बात दें कि एमपी के रीवा में तैयार किया गया यह दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा है। खास बात ये है इस नगाड़े को गिनीज बुक के साथ ही एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। गिनीज बुक की टीम ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा करार दिया है।  

राम म्यूजियम में होगा स्थापित-

इस भव्य नगाड़े को रामलला के द्वार पर बजाने के बाद फिलहाल मंदिर के पास ही कारसेवक पुरम में रखा जाएगा। कहा जा रहा है कि अयोध्या में बन रहे राम म्यूजियम में इसे स्थापित कर दिया जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें