बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 13 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 13 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

लखनऊ से अयोध्या रवाना हुईं 150 बसें, 25 से चारबाग से चलेगी मेमू ट्रेन

Blog Image

राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम की ओर से अयोध्या रूट की बसों का संचालन आज से बहाल कर दिया गया। आज से 150 बसों का संचालन किया गया, जिसमें अतिरिक्त बसें भी शामिल हैं। इन बसों में करीब 30 हजार यात्री सफर कर सकेंगे। आपको बता दें कि सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के बाद गत मंगलवार को अयोध्या की बसों में भीड़ उमड़ पड़ी थी जिससे अयोध्या धाम में पैर रखने की जगह नहीं बची। पैसेंजरों की संख्या बढ़ने के चलते मंगलवार दोपहर बसों को डायवर्ट करना पड़ा था।  रामसनेही घाट तक ही बसों को ले जाया गया, जबकि गोरखपुर-बस्ती रूट की बसों को आजमगढ़ के रास्ते चलाया गया। वहीं बुधवार को लखनऊ से अयोध्या के लिए बसों का संचालन पूरी तरह सामान्य कर दिया गया। आज आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से करीब 150 बसों से श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए रवाना किया गया।

25 जनवरी से चारबाग से अयोध्या के लिए चलेगी मेमू-

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अयोध्या के लिए 25 जनवरी को मेमू ट्रेन का शुभारम्भ किया जाएगा। उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन से 04204 लखनऊ अयोध्या धाम मेंमू ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से शाम 5:25 बजे  चलकर अयोध्या कैंट पर रात 9:10 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में आयोध्या कैंट से ट्रेन नंबर 04203 मेमू सुबह 5:45 बजे चलकर सुबह  9:10 बजे चारबाग पहुंचेगी। ट्रेन दोनों ओर से मल्हौर,जुग्गौर, सफेदाबाद, बाराबंकी, रसौली, सफदरगंज, सैदखानपुर, दरियाबाद, पटरंगा, रौजागांव, रूदौली, गौरियामऊ, बड़ागांव, देवराकोट, सोहावल, सालारपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें