बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने लोकसभा से वापस लिया आयकर विधेयक, प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला एक दिन पहले बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप में 65 लाख नामों का अंतर, चुनाव आयोग ने बताई वजह; जानें एक दिन पहले यूपी सरकार के अध्यादेश से गठित समिति को निलंबित करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- नई कमेटी बनाएंगे एक दिन पहले

अतीत चुनार के किले का

यह वही चुनारगढ़ किला है जिस पर देवकीनंदन खत्री ने प्रसिद्ध उपन्यास चंद्रकांता लिखा था। यह किला हमेशा से अपने रहस्य और जादू के लिए मशहूर रहा है। इस किले का निर्माण उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने करवाया था। इस किलें को बिहार और बंगाल का गेट माना जाता था। इस किले को जीतने की कई राजाओं की इच्छा रही है। क्या है इसका इतिहास और इसे जीतने का सफर राजाओं के लिए क्यों मुश्किल रहा? ऐसे ही कई रोचक सवालों के जवाब के साथ हाजिर- "बातें यूपी की" 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें