बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट एक घंटा पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट एक घंटा पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग एक घंटा पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम एक घंटा पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की एक घंटा पहले

लखनऊ में एक कीड़े के काटने से फैल रही है ये कौन सी बीमारी?

Blog Image

राजधानी लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में इस दिनों अचानक से कुछ मरीजों की संख्या बढ़ी है। और ये मरीज एक रहस्यमयी कीड़े के काटने से पीड़ित है। इस कीड़े के काटने से स्किन से जुड़ी गंभीर समस्याएं हो रही है। कीड़े का आतंक इस प्रकार बढ़ गया है कि शहर के सरकारी अस्पतालों में त्वचा रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में लगभग 30 से 40 मरीज प्रतिदिन इसी बीमारी के आ रहे हैं। बाकि अन्य अस्पतालों की बात करेंगे तो ये संख्या और बढ़कर सामने आ रही है। यही नहीं, इससे लोगो में दहशत का भी माहौल है। क्यों की ये रोग छुआछूत से भी फैलता है। यानि की एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फ़ैल सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक व्यक्ति में होने वाली इस बीमारी को स्केबीज कहते हैं। 

क्या है स्केबीज-
 
यह बीमारी एक छोटे से कीड़े की वजह से होती है। ये 8 पैर वाला छोटी सी भूरे रंग की चींटी की तरह दिखने वाला छोटा कीट है, जो कि लगभग 0.3 मिली मीटर लंबा होता है। यह कीड़ा शरीर के नमी वाले हिस्सों पर जाकर अपना घर बना लेता है। जिसके बाद लोगों को यह बीमारी होती है। इसमें खुजली काफी होती है, खास तौर पर रात के वक्त मरीज सो तक नहीं पाता है। यह बीमारी छुआछूत की होती है। यानी अगर घर में किसी एक को हुई तो सभी को होने की पूरी संभावनाएं होती हैं। सर्दी के मौसम में लोग एक ही कंबल, एक दूसरे की जैकेट, स्वेटर और बिस्तर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे यह बीमारी फैलती है। ये काफी संक्रामक होती है। इस वजह से यह एक इंसान से दूसरे इंसान तक बेहद आसानी से फैल सकती है।

जानिए कैसे होती है ये बीमारी है- 

कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के स्किन स्पेशलिस्ट, डॉक्टर सुजात के मुताबिक इस बीमारी के होने पर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इसका इलाज संभव है। इसमें मरीज बहुत ज्यादा खुजली की शिकायत करता है। ये कीटाणु ह्यूमन कॉनटैक्ट के बिना नहीं फैल सकता है। इसमे साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। अगर परिवार में किसी को ये रोग हो गया है तो उससे दूर रहना जरूरी है।

कैसे फैलती है ये बीमारी-

स्केबीज होने का कारण यह है कि इसमें एक छोटा सा कीड़ा त्वचा के नीचे सुरंग बनाता है। और गंभीर खुजली का कारण बनता है। यह त्वचा में छेद करता हैं और त्वचा में सुरंग नुमा छेद बन जाते हैं, जिसमें मादा कीट अपने अंडे देती है।अंडे फूटने पर उनसे निकलने वाले कीट त्वचा की अलग दिशाओं में फैलने लगते हैं। यह कीट कपड़े या बिस्तर पर भी 3 से 4 दिन तक जिंदा रह सकते हैं। आपको बता दें कि मादा कीट हर दिन लगभग 3 से 4 अंडे देती है और 30 अंडे देने के बाद मर जाती है। जिसका मतलब होता है कि संक्रमण तेजी से बढ़ता है। कमजोर इम्यूनिटी वालों में तो स्केबीज और जल्दी फैलता है और काफी गंभीर हो जाता है।

क्या हैं स्कैबीज बीमारी के लक्षण-

  • स्कैबीज संक्रमण का सबसे प्रमुख लक्षण खुजली ही होता है. ये खुजली शरीर के अलग-अलग जगह पर हो सकती है. जैसे हाथ-पैर नाक.माइट उंगली के बीज और नाखूनों के आसपास की त्वचा में ज्यादातर घुसते हैं।
  • खुजली बहुत ही असहनीय हो जाती है. जिससे त्वचा पर घाव बन जाता है और ये घाव संक्रमण को बढ़ाने का काम करता है।
  • त्वचा पर मोटी पपड़ी बन जाती है जब किसी व्यक्ति में गंभीर स्केबीज विकसित हो जाता है। स्कैबीज के कारण काफी लोगों को चकत्ते भी निकल आतेहैं।

इससे बचाव के क्या हैं उपया-

  • त्वचा में तेज खुजली इसका प्रमुख लक्षण है, जिसके लिए आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए. तेज खुजली होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • स्कैबीज से बचने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए. अपने शरीर को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए।
  • स्कैबीज के माइट्स फर्नीचर, कपड़ों और बिस्तर से भी फैल सकते हैं. तो शरीर के साथ-साथ इन चीजों को भी साफ सुथरा रखना चाहिए।

अगर आप भी किसी ऐसी ही समस्या से परेशान हैं तो तुरंत सम्बंधित डॉक्टर से सलाह लें। और यदि कोई व्यक्ति इससे पीड़ित दिखाई दे तो उससे उचित दूरी बना कर  रखें।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें