बड़ी खबरें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ में आतंकियों का मूवमेंट, सर्च ऑपरेशन जारी:अमृतसर में रात में हुए धमाके 6 घंटे पहले लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 9 शहरों पर ड्रोन अटैक 4 घंटे पहले भारत ने 3 एयर डिफेंस सिस्टम किए तबाह 4 घंटे पहले पाक बाजार में हाहाकार, एक दिन में 7,241 अंक टूटा 2 घंटे पहले भारत की एयरस्ट्राइक के बाद कराची-100 इंडेक्स 6.58% गिरा 2 घंटे पहले राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 5 मिनट पहले

देश छोड़कर भागीं शेख हसीना, पीएम पद से दिया इस्तीफा, आ सकती हैं भारत

Blog Image

बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़ा मोड़ आया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बिगड़ते हालात के बीच देश छोड़ दिया है और अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। यह निर्णय बांग्लादेश के राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य को हिला देने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भारत आ रही हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

बिगड़ते हालात का कारण

बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से आर्थिक संकट, राजनीतिक अस्थिरता और सामाजिक तनाव बढ़ता जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, और गरीबी की मार झेल रहे लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे। इन समस्याओं के बीच बढ़ती हिंसा और अशांति ने स्थिति को और गंभीर बना दिया।

शेख हसीना ने छोड़ा आधिकारिक निवास-

शेख हसीना अपनी बहन के साथ प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 'गणभवन' को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्त करने को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। अंततः, हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का किया उल्लंघन- 

हजारों प्रदर्शनकारियों ने देश में लगे कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए ढाका की सड़कों पर मार्च किया और बाद में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हमला कर दिया। राजधानी ढाका में बख्तरबंद गाड़ियों के साथ सैनिकों और पुलिस ने शेख हसीना के कार्यालय तक जाने वाले मार्गों पर कांटेदार तार लगाकर अवरोधक बना दिए थे, लेकिन भीड़ ने इन अवरोधकों को तोड़ते हुए सड़कों पर उतर आई।

अंतरिम सरकार का होगा गठन-

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने ढाका में प्रेस कॉफ्रेंस की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही देश को चलाने के लिए अंतरिम सरकार का गठन होगा।"

अन्य ख़बरें