बड़ी खबरें

सर्वदलीय बैठक जारी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जवाबी कार्रवाई और भविष्य की रणनीति पर चर्चा 2 घंटे पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान बलिदान और तीन घायल 2 घंटे पहले भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अचानक दिल्ली पहुंचे सऊदी अरब के मंत्री, ईरानी विदेश मंत्री भी आए 2 घंटे पहले UN महासभा अध्यक्ष भारत-पाकिस्तान तनाव से चिंतित, दोनों देशों से की शांति की अपील 2 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ में आतंकियों का मूवमेंट, सर्च ऑपरेशन जारी:अमृतसर में रात में हुए धमाके एक घंटा पहले

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश के 18 हवाईअड्डे किए गए बंद, इतनी फ्लाइट्स हुईं रद्द!

Blog Image

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए जोरदार एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में सुरक्षा के लिहाज से हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले इस ऑपरेशन के बाद भारत में हवाई यातायात पर गंभीर असर पड़ा है। 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और 18 से ज्यादा एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।

इन 18 एयरपोर्ट्स को किया गया बंद

सुरक्षा कारणों से उत्तरी और पश्चिमी भारत के इन हवाईअड्डों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है: श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला, जामनगर, भुज, बीकानेर, राजकोट, ऊधमपुर, हिसार, बठिंडा और सरहिंद।

उड़ानों पर बड़ा असर, 200 से अधिक कैंसिल

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में हवाई सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा है:

  • इंडिगो एयरलाइन ने 165 फ्लाइट्स रद्द की हैं, जिनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर के लिए सभी उड़ानें शामिल हैं।

  • दिल्ली एयरपोर्ट से भी 35 से अधिक उड़ानें रद्द की गई हैं (23 डिपार्चर, 8 अराइवल और 4 इंटरनेशनल)।

  • एयर इंडिया ने 10 मई की सुबह 5:29 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं।

एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को फुल रिफंड और फ्लाइट री-शेड्यूलिंग का विकल्प भी दिया गया है।

कतर एयरवेज और अन्य अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की उड़ानों पर असर

कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी हैं। वहीं, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी कई उड़ानें रद्द करते हुए यात्रियों को फुल रिफंड और वैकल्पिक उड़ानों का विकल्प उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक पर सीधा वार

6 से 7 मई की रात 1:05 से 1:30 बजे तक चले इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने 24 मिसाइलों से पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया।

इनमें से:

  • 5 ठिकाने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में थे।

  • 4 आतंकी अड्डे पाकिस्तान के भीतरी इलाके में स्थित थे।

इन शिविरों में आतंकियों की भर्ती, ट्रेनिंग और हथियारों की सप्लाई की जाती थी। ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य, उसके करीबी सहयोगी, मां, और 4 अन्य चरमपंथी नेता भी मारे गए हैं।

मसूद अजहर की बदहवासी: "मेरे अपनों को मार डाला..."

भारतीय हमले के बाद जैश चीफ मसूद अजहर ने बयान जारी कर कहा कि हमले में उसके परिवार के कई सदस्य, जिसमें बड़ी बहन, बहनोई, भांजा-भांजी और पांच बच्चे, मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मसूद अजहर ने अपने बहावलपुर स्थित मदरसे 'जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह' पर हुए हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि वह अपने परिजनों को खोकर फूट-फूट कर रोया

अलर्ट पर देश, चौकसी बढ़ाई गई

गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ओर से देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। विशेष रूप से दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात में हवाई और जमीनी निगरानी बढ़ा दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर से साफ है कि भारत अब आतंकवाद को सीमाओं में कैद नहीं समझता — बल्कि उसके ठिकानों को जड़ से खत्म करने के लिए हर स्तर पर तैयार है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें